Tuesday - 29 October 2024 - 9:38 AM

धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए इतने नए केस

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना महामारी कब कौन सा रूप धारण कर ले कुछ कहा नहीं जा सकता है। आए दिन कोरोना के डरावने आंकड़ें सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में 3,43,144 नए मामले आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 2,40,46,809 हो गई है।

दो दिन से देश में नए कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को भी देश में 3 लाख 42 हजार 896 नए मामले दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़े:मई से सितंबर के बीच सरकार छह चरणों में जारी करेगी गोल्ड बांड

ये भी पढ़े: यूपी में 20 से मिलेगा मुफ्त राशन, 31 मई तक होगा वितरण

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 4,000 नई मौतों के बाद देश में कोरोना से मौतों की संख्या 2,62,317 हो गई है।

राहत की बात है कि 3,44,776 मरीज कोरोना को मत देकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,00,79,599 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,893 है।

इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,27,162 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,92,98,584 हो गया है। बता दें कि दिल्ली में भी कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है।

राजधानी में 10 हजार 489 नए मरीज दर्ज किए गए. जबकि, यहां 308 मरीजों की मौत हो गई। देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले महाराष्ट्र में 42 हजार 582 नए मामले दर्ज किए गए। यहां एक दिन में 850 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं, दक्षिण भारतीय राज्य केरल में बुधवार की तुलना में कम मरीज मिले। यहां 39 हजार 955 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 97 मरीजों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े:UP में 24 घंटे के भीतर 1031 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई रिकॉर्ड आपूर्ति

ये भी पढ़े: रमेश पोवार पर फिर BCCI जताया भरोसा, फिर भारतीय महिला टीम के कोच

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com