जुबिली न्यूज डेस्क
भारत कोरोना की तीसरी लहर की गिरफ्त में आ गया है। अब तो हर दिन संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नए मामले आए हैं और 46,569 लोगों की रिकवरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस ने कल 146 मरीजों की जान ले ली।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : संसद भवन के बाद सुप्रीम कोर्ट में फूटा कोरोना बम, चार जज समेत 150 संक्रमित
यह भी पढ़ें : 10 जनवरी को पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी बीजेपी
यह भी पढ़ें : उज्जैन की इस शादी में शामिल होंगे 12 सौ मेहमान लेकिन नहीं टूटेगी कोविड गाइडलाइन
केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना के कुल मामले 3,57,07,727 हो चुके हैं। वहीं कोरोना के सक्रिय मामले 7,23,619 हैं।
अब तक 3,45,00,172 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। हालांकि, इस वायरस ने देश में अब तक कुल 4,83,936 लोगों की जान ले ली है।
महाराष्ट्र में 44,388 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 44,388 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 69,20,044 हो गई। इसके अलावा 12 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,639 तक पहुंच गई है।
एक दिन पहले हाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 मामले सामने आए थे और 13 मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिनभर में 15,351 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 65,72,432 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना से 17 की मौत, संक्रमण के 22,751 नए मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। रविवार को पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने कहा अखिलेश को अपना नेता मान लिया है उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाऊंगा
यह भी पढ़ें : अखिलेश का दावा : योगी आदित्यनाथ को टिकट नहीं दे रही बीजेपी
यह भी पढ़ें : चुनाव से ठीक पहले क्या राजभर फिर बदलेंगे पाला