जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को आज फिर विधानसभा में सबसे आगे की सीट आवंटित कर दी गई. सरकार से बगावत के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम का पद गंवाने के साथ ही पायलट को मिली अगली सीट भी चली गई थी और उन्हें विधानसभा में सबसे पीछे वाली सीट दी गई थी.
सत्र के दौरान आज सचिन पायलट को अगली पंक्ति में मंत्रियों के साथ फिर से बिठाया गया तो राजस्थान में फिर से कयासबाजी का दौर शुरू हो गया कि क्या सचिन पायलट का खोया रुतबा उन्हें फिर से वापस मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग के इस अधिकार पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
यह भी पढ़ें : महिलाओं के कपड़े उतरवाने वाले एयरपोर्ट अधिकारियों पर चलेगा मुकदमा
यह भी पढ़ें : बेटे की मौत के बाद यह अनोखी मुहीम छेड़ने वाले हैं सांसद कौशल किशोर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
सचिन पायलट को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की बगल की सीट आवंटित की गई है. 14 अगस्त को गहलोत सरकार ने जब विधानसभा में विश्वासमत पेश किया था तब सचिन पायलट को सबसे पीछे सीट मिली थी. आज सचिन को उनकी सीट लौटा दी गई तो यह कयास भी शुरू हो गए कि शायद बहुत जल्दी उन्हें उनकी पुरानी प्रतिष्ठा भी लौटा दी जाए.