जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पंजाबी गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उनके पिता का बयान आया है। उनके पिता के बयान से इस हत्याकांड में नया मोड़ दिख रहा है।
सिद्धू के मर्डर के बाद जो FIR लिखी गई है उसमें उनके पिता का बयान है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने बताया है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी।
उधर दिल्ली पुलिस भी अब एक्शन में आ गई है। जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर ले लिया और उससे मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ करने की तैयारी में है।सिद्धू के मर्डर के बाद जो FIR लिखी गई है उसमें उनके पिता का बयान है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने बताया है कि
सिद्धू मूसावाला को कई बार फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए थे। बलकौर सिंह ने आगे बताया कि धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी हुई थी, लेकिन उनका बेटा रविवार को घर से अपने दो दोस्तों (गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह) के साथ थार कार से कहीं निकला था।
सिद्धू के पिता ने बताया कि सिद्धू बुलेटप्रूफ कार और गनमैन दोनों को ही घर पर छोड़ कर गए थे। उन्होंने कहा कि ‘मैं उसके (सिद्धू) पीछे-पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था। रास्ते में मैंने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा। उसमें चार लोग सवार थे।’
पिता ने कहा कि मेरे बेटे की थार जब जवाहर के गांव की फिरनी ( बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतजार कर रही थी। उसमें भी चार लोग बैठे थे।’
सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा, जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची तो चारों नौजवानों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। चंद मिनटों तक फायरिंग हुई उसके बाद बुलेरो और कोरोला गाड़ी वहां से फरार हो गई।’
उन्होंने कहा, हम जैसे ही मौके पर पहुंचे तो शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। फिर अपने बेटे और उसके दोनों दोस्तों को लेकर हॉस्पिटल गए।
उधर पुलिस को अब जानकारी मिल रही है कि मूसेवाला हत्याकांड की योजना तहाड़ जेल में बनायी गई थी। पंजाब बेस्ड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक फेसबुक पेज ने हमले की जिम्मेदारी ली। कहा गया कि सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस और उनका भाई गोल्डी बराड़ लेते हैं।