Monday - 11 November 2024 - 7:11 PM

घर में मां-बाप का शव देख हैरान रह गया बेटा, जानें पूरा मामला

लखनऊ: तालकटोरा के सरीपुरा केतन विहार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति और पत्नी का शव मकान की दूसरी मंजिल पर मिला। दोपहर में जब बेटा स्कूल से घर पहुंचा तो उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने  दोनों शवों को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घर पर पहुंचा बेटा तो देखा मां-पापा का शव

बताया जा रहा है कि पत्नी की सिलबट्टे से कूंचकर हत्या किए जाने के बाद पति ने घर में फांसी लगा ली। 50 वर्षीय बिल्डर कुलवंत सिंह अपनी 40 वर्षीय पत्नी पुष्पा सिंह और 18 व 12 वर्षीय बेटे शरद और अनिरुद्ध के साथ यहां रहते थे। उनका बेटा शरद एसकेडी स्कूल में पढ़ने के लिए गया हुआ था जबकि अनिरुद्ध पड़ोस में दोस्त के घर पर था। दोपहर में जब शरद वापस घर आया तो दूसरी मंजिल पर कमरे में मां का शव पड़ा हुआ था। मां के सिर से खून बह रहा था और पिता का शव जंगले में लटका हुआ था। बेटे ने यह दृश्य देख तुरंत ही तालकटोरा थाने और रिश्तेदारों को फोन किया।

ये भी पढ़ें-पॉम ऑयल के बाद, सोया और सरसों तेल की भी कीमतें गिरीं, जानें कितना हुआ सस्ता

पड़ोसियों ने बताई ये बात

पड़ोसियों के द्वारा बताया गया कि कुलवंत और उनकी पत्नी पुष्पा दोनों ही मृदुभाषी थे। सुबह राकेश की दुकान पर वह दूध लेने के लिए भी गए हुए थे। अचानक ही घर में ऐसा क्या हो गया जो इतनी बड़ी घटना सामने आई इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। फिलहाल इस घटना के बाद से सभी हैरान हैं। पुलिस भी मामले में पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर बच्चे के स्कूल जाने और वापस आने के बीच ऐसा क्या हुआ जो इतनी बड़ी वारदात सामने आई। वहीं पड़ोस में दोस्त के घर गए बच्चे से भी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-नीलाम होंगी श्रीदेवी से जुड़ी ये खास 10 चीजें, जानें वजह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com