स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव का चौथा चरण सोमवार को है। ऐसे में राजनीति दल लगातार हुंकार भर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों लगातार एक दूसरे के खिलाफ जुब़ानी जंग तेज कर दी है लेकिन इस दौरान सोमवार को स्वस्थ लोकतंत्र की तस्वीर भी देखने को मिली जब केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह के पुत्र ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम से मुलाकाता करके उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
जानकारी के मुताबिक हजरतगंज में राणा प्रताप मार्ग स्थित बोटैनिकल गार्डन में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक और राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह भाजपा कार्यकर्ता के साथ जनता के बीच जा रहे थे तभी पता चला कि कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम वहीं पर मौजूद थे।
इसके बाद राजनाथ के बेटे ने देर किये बगैर प्रमोद कृष्णम के पास गए और उनका पैर छूकर आर्शीवाद लिया है। इस दौरान प्रमोद कृष्णम को राजनाथ के बेटे ने अपना परिचय भी दिया। कुल मिलाकर देखा जाये तो इस पूरे प्रकरण की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।