Tuesday - 29 October 2024 - 5:07 AM

साप्ताहिक बाज़ार के दुकानदारों ने कहा, हम टकराव नहीं चाहते

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. साप्ताहिक बाजार व्यापारी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सोमवार की शाम को ऐशबाग ईदगाह में बैठक कर यह तय किया कि लॉकडाउन खत्म होने के फ़ौरन बाद साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगी. साप्ताहिक बाज़ार के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से भी मुलाकात की जायेगी.

समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने पधाधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी के दौर में बाज़ार नहीं लग पाने की वजह से तमाम लोगों के लिए अपने परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो रहा है लेकिन इसके बावजूद कोई भी व्यापारी क़ानून को तोड़ने की कोशिश नहीं करेगा. व्यापारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देकर बता दिया गया है. अब यह सरकार को तय करना है कि दुकानदारों की समस्याओं से कैसे निबटा जाए.

समिति के महामंत्री अनिल सक्सेना से कहा कि साप्ताहिक बाज़ार केक दुकानदारों का सबसे ज्यादा नुक्सान इस वजह से हुआ क्योंकि वह पहले ही सप्ताह में पांच दिन बाज़ार लगाते थे. अब शनिवार और रविवार लॉकडाउन हो गया और बृहस्पतिवार को अमीनाबाद के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दीं, इस वजह से हमारी दुकानें नहीं लग पा रही हैं.

यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ारों के व्यापारी फिर पहुंचे मुख्यमंत्री के दरवाज़े

यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ारों के व्यापारियों के सामने फिर आया रोजी-रोटी का संकट

यह भी पढ़ें : फिर गुलज़ार होंगे साप्ताहिक बाज़ार

यह भी पढ़ें : भुखमरी के रास्ते पर हैं साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी

दोनों नेताओं ने एकमत होकर कहा कि हम न सरकार से टकराव चाहते हैं, न पुलिस से और न ही अपने दुकानदार भाइयों से लेकिन सरकार को ऐसी व्यवस्था तो हर हाल में बनानी चाहिए जिससे कि साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों की रोजी रोटी भी चल सके.

इस बैठक में प्रमुख रूप से विनोद कुमार गुप्ता, लक्ष्मण वर्मा, मोहम्मद इस्माइल, दीपक गुप्ता, योगेश गुप्ता, रिंकू गुप्ता, शहजाद, शरीफ, अनस, घनश्याम यादव, मक़सूद, कक्कू सिंह, राजेश गुप्ता, फहद और शोएब आदि मौजूद थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com