Saturday - 26 October 2024 - 9:47 AM

शतरंज की बिसात पर उलटफेर का क्रम जारी, मुश्किल में ग्रैंड मास्टर

कानपुर । 58वीं एमपीएल नेशनल चेस चैम्पियनशिप 2022 के आज दूसरे दिन 92 टेबलों पर बिछी शतरंज की बिसात पर शह और मात का रोचक खेल चलता रहा। तीसरे चक्र में आज पहली टेबल पर सुपर ग्रांड मास्टर बी.अधिबन को इंटरनेशनल मास्टर पश्चिम बंगाल के कौस्तुभ चटर्जी ने करारी चालें चलते हुए बढ़त नहीं लेने दी। यह मैच बराबर पर छूटा। चैम्पियनशिप में हुए इस मैच पर सबकी निगाहें थी।


इससे पूर्व आज खेली जाने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने किया। एआईसीएफ अध्यक्ष डा.संजय कपूर व यूपी की एसोसिएशन के महासचिव एके रायजादा ने उनका स्वागत किया। महापौर ने कहा कि कानपुर के लिए यह गर्व की बात है कि यहां पर संजय कपूर के प्रयास से नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित की गयी है। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाआफजायी की।

बोर्ड नंबर सात पर तमिलनाडु के ग्रांड मास्टर अरिवंद चिदंबरम को असम के इंटरनेशनल मास्टर साहिल डे ने बराबरी पर रोका। जीएम ललित बाबू और एलआर शिवहरि के बीच मैच बराबर पर छूटा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के जीएम मित्रभा गुहा और गोआ के रित्विज परभ के बीच मैच बराबरी पर रहा। बिहार के उभरते हुए खिलाड़ी आशुतोष ने एलआईसी के ग्रांडमास्टर श्रीराम झा को हराकर भारी उलटफेर किया। पश्चिम बंगाल के उत्सव चटर्जी ने रेलवे के ग्रांडमास्टर स्वप्निल एस.घोरपडे से तथा महाराष्ट्र के वेदांत ने आईएम हर्षवर्धन से बाजी जीत ली। तमिलनाडु के ग्रांड मास्टर विष्णु प्रसन्ना को केरल के शारशा बेकर ने मात देकर चौंका दिया।

दूसरे चक्र में चार टेबलों पर उलटफेर हुआ। तमिलनाडु के ग्रांडमास्टर इनियन पी. को फिडे मास्टर वाघ सुयोग ने शिकस्त दी। महाराष्ट्र के जीएम अभिमन्यु से गुजरात जीत जैन, जीएम दीप सिंह गुप्ता गुजरात के अनादिकेत से तथा तमिलनाडु के आईएम रवि चंधलम से रेलवे के इशहाक एनआर के बीच शह मात के खेल में बाजी बराबर पर छूटी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com