Thursday - 31 October 2024 - 9:44 AM

बालू माफियाओं ने महिला इंस्पेक्टर को घसीटकर पीटा, फिर पुलिस वालों पर…

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक वीडियों सामने आया है. इस वीडियों में इंस्पेक्टर महिला समेत अन्य कर्मियों को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा पीटा जा रहा है. वहीं पिटाई की डर से महिला  इंस्पेक्टर जान बचाती भागती हुई नजर आ रही हैं.

बता दे कि बिहार में बालू को ‘पीला सोना’ कहा जाता है और प्रदेश में इस ‘पीले सोने’ में मोटी कमाई को लेकर बालू माफिया कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इसी क्रम में ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है, जहां बालू ओवरलोडिंग चेकिंग करने के दौरान ट्रक चालकों और बालू माफियाओं जिला खनन इंस्पेक्टर महिला समेत अन्य कर्मियों को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर ईंट एव पत्थर से जमकर पिटाई कर डाली. पिटाई की डर से महिला जिला खनन इंस्पेक्टर जान बचाती हुई भागती रहीं, लेकिन बदमाशों के द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है. पूरी घटना का वीडियो वायरल है.

दौड़ा दौड़ा-दौड़ाकर ईंट पत्थर से हमला

बताया जाता है कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों ने बिहटा के परेव गांव के पास बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान ट्रक चालकों से कहासुनी हो गयी, जिसके बाद ट्रक चालकों ने जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों को बिहटा-आरा एनएच मुख्य मार्ग पर सह परेव गांव के समीप दौड़ा दौड़ा-दौड़ाकर ईंट पत्थर से हमला शुरू कर दिया. जान बचाने के लिए जिला खनन की टीम भागती रही, उसके बाद भी इन लोगों के द्वारा पिटाई की जाती रही.

टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की

बताया जाता है कि लगभग 150 अवैध तरीके से बालू लोडेड ट्रक को पकड़ लिया गया था, लेकिन उसे छुड़ाने के लिए बालू माफिया और उसके लोगों ने हमला करना शुरु कर दिया और बालू घाट के पास ही खनन महिला इंस्पेक्टर और उनकी टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करने लगा.

मीडिया से बात करते वक्त जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उपद्रवियों द्वारा खनन पदाधिकारी और इंस्पेक्टर की टीम पर रोड़ेबाजी की गई है, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमारी डीटीओ और एसडीएम दानापुर के नेतृत्व में रिफोर्समेंट टीम गई है और 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मामला भी दर्ज किया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com