जुबिली न्यूज डेस्क
चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है.गर्मी से बचने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं और कम से कम बाहर निकल रहे हैं. कई लोगों की समस्या है कि दिन चढ़ने के साथ-साथ उनके घर और रूम का तापमान भी बढ़ने लगता है और घर के अंदर भी गर्मी से आराम नहीं मिलता. सभी के लिए हर वक्त एसी या कूलर आदि चलाना संभव नहीं. यहां हम कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपने घर को गर्मी में भी कूल रख सकते हैं और तपन से राहत पा सकते हैं.
रिफ्लेक्टिव पेंट का इस्तेमाल
जैसे जैसे छत धूप के संपर्क में आता है, ये गर्म होने लगते हैं और इसकी वजह से पूरा घर का तापमान बढ़ने लगता है. लेकिन अगर आप छत पर रिफ्लेक्टिव पेंट लगाएं तो धूप के प्रभाव को कम किया जा सकता है. बाजार में ये पेंट आसानी से उपलब्ध हैं.
चूना और फेविकॉल का इस्तेमाल
अगर आप महंगा रिफ्लेक्टिव पेंट नहीं खरीद सकते हैं तो आप सामान्य चूना में फेविकॉल मिलाकर भी अगर अपने छत या दीवार को पेंट करें तो इससे धूप के तपन को कम किया जा सकता है.
सही समय पर खोलें खिड़कियां
अगर आप सुबह सूर्योदय से पहले और रात में सूर्यास्त के बाद खिड़कियां खोलें तो इससे रूम का तापमान अच्छा रहेगा. लेकिन अगर आप दोपहर के वक्त खिड़कियों का खोलकर रखेंगे तो इससे रूम गर्म हो जाएगा.
फॉल्स सीलिंग
अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं और तेज धूप में छत तपने लगता है तो ये रूम को भी गर्म करेगा. लेकिन अगर आप घर में फॉल्स सीलिंग लगवाएं तो ये रूम के तापमान को कम रखने का काम करता है.
खिड़की पर रखें गीला तौलिया
आप अपने घर में अगर गर्मी को कम करने के लिए गीला तौलिया या भारी कपड़े टांगे तो इससे भी रूम को ठंडा रखा जा सकता है.
टेबल फैन का ऐसा प्रयोग
अगर आप टेबल फैन के आगे बड़े से बर्तन में ठंडा पानी रखें तो इससे हवा टकराकर ठंडी हवा को रूम में फैलाएगी. इस तरह आपका रूम ठंडा रहेगा.
एक्जॉस्ट फैन का प्रयोग
अगर घर में वेंटिलेशन नहीं है तो इस वजह से घर में गर्मी हो सकती है. ऐसे में आप अपने घर में एक्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें. ये रूम के गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करता है.
ये भी पढ़ें-मोदी सरकार का बड़ा कदम : अब नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदला
हरे नेट का इस्तेमाल
कुछ लोग अपने बाहरी दीवारों पर हरे रंग के कपड़े वाले नेट को टांग कर रखते हैं जो गर्मी को बाहर रोकने में मदद करता है.