जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की ओर से अम्पायरिंग के लिए दो दिन की सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 17, 18, 19 और 20 अगस्त को बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी गोमती नगर लखनऊ में आयोजित की जा रही है। सेमिनार में अनुराग राठौर और एपी सिंह खास तौर पर कानपुर से मौजूद हैं।
बता दें कि दोनों ही बीसीसीआई के लेवल-2 अम्पायर और इंटरनेशनल स्कोरर है। ऐसे में सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सीखने के लिए एक अच्छा मौका होगा।
इसके साथ ही एजुकेटर के तौर पर लखनऊ के एसपी सिंह बीसीसीआई लेवल-1 अम्पायर और इंटरनेशनल स्कोरर बीसीसीआई पैनल साथ ही इंटरनेशल स्कोरर बीसीसीआई एवं यूपीसीए पैनल के अम्पयर विकास पांडेय, चारों एजुकेटर ने पहले दो दिन में एक से 42 लॉ के बारे में जानकारी दी गई थी। इस दौरान वीडियो के माध्यम से खेल की बारीकियों को समझाया गया । इसके साथ ही स्कोरर को प्रैक्टिस मैच भी कराया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार इस सेमीनार में 45 परीक्षार्थियों में से तीन महिला प्रतिभागियों को क्रिकेट के नये नियमों के साथ-साथ विस्तार से खेल बारीकियों से रूबरू कराया जायेगा। इस सेमिनार का उद्देश्य अपने अंपायर एवं स्कोरर के याद्दाश्त को ताजा करने के साथ आईसीसी द्वारा क्रिकेट के नियमों में होने वाले बदलाव की जानकारी उपलब्ध कराना है।
ताकि आगामी सत्र में मैचों के सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा सके। आनेवाले सत्र काफी व्यस्त है ऐसे में अंपायर व स्कोरर को सभी चीजों को पूरी जानकारी हो व सही निर्णय ले सके इसके लिए सभी अंपायर व स्कोरर का दक्ष करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।
सभी एजूकेटर का पढ़ाने का ढंग इतना सरल एवं अच्छा है कि इसमें भागीदारी करने वाले अम्पायर बहुत ही रुचि ले कर पढ़ रहे हैं। इस सेमीनार का आयोजन नईम चिस्ती जो कि एसोसिएशन में ज्वाइन्ट सेकेट्री हैं और अम्पायर कमेटी के चेयरमैन हैं। उन्हीं की देखरेख में यह सेमीनार आयोजित किया जा रहा है।
सबसे पहले दिन अम्पायरों की एक लिखित परीक्षा होगी उसके बाद 20 अगस्त को वायवा होगा। जो लोग परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वह क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अगले सीजन से होने वाले मैचों में अम्पायरिंग एवं स्कोरिंग करने के योग्य होंगे।
नईम चिस्ती ने खास तौर एमसीसी लॉ की हिन्दी और अंग्रेजी का विमोजन सचिव केएल खान के द्वारा कराया गया है। यूपी में पहली ऐसी किताब जो क्रिकेट के लॉ के बारे में हिंदी और अंग्रेजी दोनों उपलब्ध है। इस किताब में लखनऊ के सारे अम्पायरों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।