जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ में लगातार जारी बारिश के बाद से पूरा शहर पानी की चपेट में है। सड़कों, गलियों तक पानी का भराव है। गोमतीनगर, सरोजिनीनगर समेत कई इलाकों में 3-4 फीट पानी भर गया। प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया किया है। भारी बरसात से लखनऊ के साथ लखीमपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए थे।
अंबेडकर पार्क में लगे हाथी पर गिरी बिजली
बता दे कि गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में लगे हाथी पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली पार्क में लगे 60 हाथियों में 52 नंबर हाथी पर गिरी जिससे हाथी क्षतिग्रस्त हो गया। 60 लाख की लागत से लगे हाथी में दरारें आई। भारी बारिश के कारण अंबेडकर पार्क के सामने रोड धंस गई है। इस कारण इस तरफ यातायात प्रभावित हुआ है। अंबेडकर पार्क के भीतर भी बारिश के कारण रोड धंसने का मामला सामने आया है।
वहीं तेज बारिश के चलते लखनऊ शहर में जगह-जगह शड़क धस गई है. हजरतगंज के शनि मंदिर के पास सड़क धंसी. क्लार्क अवध चौराहे पर सड़क धंसी है. जल्द बनी नई सड़क बारिश का लोड नहीं झेल पाई बीच सड़क 5 फीट का गड्ढा हुआ.
कठौता झील की दीवार खंगली
कठौता झील के पास की दीवार भी खंगल गई है। इस कारण नाले और सीवर का पानी झील में जा रहा है। गोमतीनगर के कठौता झील से लखनऊ के वीआईपी इलाकों में पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में पानी में दूषित होने का खतरा जताया जा रहा है। इस डैमेज को दुरुस्त करने के लिए लोगों की ओर से नगर निगम और एलडीए में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
लखनऊ में मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसी कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बरसात दर्ज हो रही है। सोमवार को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार से बारिश में कमी आएगी, लेकिन पूरे हफ्ते हल्की-फुल्की बारिश अलग-अलग हिस्सों में दर्ज की जाएगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को मध्यम बारिश के बाद मंगलवार से हल्की बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ें-भारी बारिश के बाद लखनऊ हुआ पानी-पानी, लोगों के बेडरूम तक…
सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
यूपी में शुरू हुई भारी बारिश को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ एक्टिव हुए हैं। उन्होंने सभी प्रभावित जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को सरकारी राहत का लाभ दिया जाए। प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सीएम ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक इंतजामों को दुरुस्त रखेन का आदेश दिया है। सभी डीएम को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर बारिश की स्थिति की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।