Friday - 28 March 2025 - 5:19 PM

UP पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें परिणाम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के परिणाम घोषित कर दिया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है। बता दें कि परीक्षा साल 2024 में आयोजित कराई गई थी।

सोशल मीडिया पर इसकी जानकरी देते हुए परीक्षा नियंत्रक उ० प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने  लिखा गया है-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है । समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं। सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है। अभ्यर्थी अपना परिणाम नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं – ctcp24.com/uppbpbcst23/ho

-परीक्षा नियंत्रक उ० प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ l

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com