जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया से आज हर इंसान जुड़ा रहता है लेकिन इसी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की वजह से एक उभरते हुए कलाकार की जान खतरे में बतायी जा रही है।
कहा तो यह जा रहा है कि 22 साल के रैपर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से इतने परेशान हुए कि वो लापता हो गए है। हालांकि रैपर 22 साल के आदित्य के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बात इसलिए सामने आ रही है क्योंकि गायब होने से पहले इस लड़के ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है।
इस पोस्ट में उसने यमुना में कूद कर अपनी जिंदगी खत्म करने की बात लिखकर सबको सकते में डाल दिया है लेकिन जरूरी बात यह है कि जिस वीडियो को लेकर उसे ट्रोल किया गया है वो काफी पुराना है।
आदित्या का यह वीडियो मुंबई में करीब 6 साल पुराना बताया जा रहा है लेकिन वीडियो में रैप हिन्दू धर्म को लेकर था।
आरोप है कि इसमें आदित्य ने धर्म को लेकर आपत्तिजनक बातें कही। वीडियो पुराना था लेकिन किसी ने इसे वायरल कर दिया है।
हालांकि वायरल वीडियो होने के बाद आदित्य ने माफी जरूर मांग ली थी लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर आदित्य ट्रोल होने लगा और उसे जान से मारने की धमकियां आने लगीं।
मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि रैपर एम सी कोड के नाम से मशहूर कलाकार आदित्य तिवारी को लेकर फैंस और करीबी काफी घबराए हुए है।
उन्होंने लिखा कि- जीवन के निरंतर चलने वाले इस संघर्ष और समस्याओं से मैं परेशान हो चुका हूं. इसने मुझे कमजोर कर दिया है। मैंने सोचा था कि एक दिन ये सब खत्म हो जाएगा और मैं शांत हो जाऊंगा।
मौजूदा समय में मैं एक पुल पर खड़ा हूं और यमुना नदी की ओर देख रहा हूं. यहां पर मुझे यमुना की लहरों में मेरी हर समस्याओं का जवाब मिल रहा है। साथ ही मुझे कई सारे दृष्टिकोण नजर आ रहे है।
आलम तो यह रहा कि उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। उसकी मां ने बताया है कि इसके बाद 8-9 ब्रैंड्स के साथ वो जुड़ा था उन सभी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए।
वहीं उसने 1 जून को आदित्य अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यमुना में डूब जाने की बात कहकर घर से चला गया और तब से ही आदित्य अभी तक कोई अता-पता नहीं है।
उधर पुलिस उसके गुमशुदगी की जांच कर रही है लेकिन अब तक उसे कोई खास कामयाबी हाथ नहीं लगी है।