न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। सफर के दौरान नियमों की अनदेखी और गलत बर्ताव करने की घटनाएं तो जैसे आम सी हो गई है। प्लेन हो या ट्रेन आए दिन इस तरह के मामले सामने आ ही जाते हैं।
लेकिन अब एयरलाइन्स की तर्ज पर भारतीय रेलवे भी ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने जा रही है। रेलवे उन यात्रियों पर बैन लगाने की योजना बना रही है जो ट्रेनों में अपमानजनक या अनियंत्रित व्यवहार करते हैं।
ये भी पढ़े: दहेज न मिलने पर दिया तीन तलाक, ससुराल के 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे अधिकारी ने कहा कि उड़ान के दौरान यात्रियों का अभद्र व्यवहार अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालती है। रेलवे भी ऐसे यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने की सोच रहा है।
रेलवे अधिकारी के मुताबिक जिन यात्रियों को अभद्र व्यवहार की वजह से एयरलाइन में यात्रा करने से रोक दिया गया है, उन्हे रेलवे पर भी बैन कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: सुपर ओवर में छक्का जड़ रोहित ने दिलाई जीत, आखिरी 2 गेंद में जड़े 12 रन
रेलवे अधिकारी ने साफ किया कि शुरुआत में रेलवे एयरलाइनों से प्रतिबंधित यात्रियों की सूची लेगा और अपने सिस्टम पर डालेगा। ताकि कुछ महीनों के लिए रेलवे के टिकट बुक करने वालों पर प्रतिबंध न लगाया जा सके।
हालांकि ये प्रतिबंध कब लागू होगा और कितने महीनों का होगा, इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हाल ही में इंडिगो, एयर इंडिया, गोएयर और स्पाइसजेट ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर बैन लगा दिया है। दरअसल कुणाल कामरा पर इंडिगो की फ्लाइट में एक सीनियर पत्रकार से अभद्र व्यवहार का आरोप है।
ये भी पढ़े: एक फरवरी से बदल जाएंगी ये चीजें, बैंकों में भी रहेगी हड़ताल