जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली से नैनीताल घूमने गए पर्यटकों को महिला सब इन्सपेक्टर से बदसलूकी भारी पड़ गई. महिला सब इन्सपेक्टर ने इन पर्यटकों की कार को सिर्फ इसलिए रोका था क्योंकि उसके शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी थी. महिला पुलिस की पूछताछ से नाराज़ पर्यटकों ने कहा पैसे चाहिए हों तो बोलो वर्ना गाड़ी के चालान की औकात तो नहीं है तुम्हारी.
पर्यटकों और महिला सब इन्सपेक्टर के बीच चल रही कहासुनी में नैनीताल के लोग भी शामिल हो गए इस गाड़ी में सवार लोगों ने स्थानीय लोगों से कहा कि तुम्हारे जैसे लोग हमारे यहाँ झाड़ू-पोछा करते हैं. इसके बाद तो स्थानीय लोगों ने भी मोर्चा खोल दिया. हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस ने पर्यटकों की गाड़ी सीज कर दी.
यह भी पढ़ें : आज़म खां के इस सपने को तोड़ने जा रहा है योगी सरकार का बुल्डोज़र
यह भी पढ़ें : वो जीते जी एक तो नहीं हो पाए मगर ऐसी बारात भी न निकलेगी
यह भी पढ़ें : मौलाना कल्बे जवाद ने DGP के बयान को बताया अबूबक्र बगदादी का बयान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
छह करोड़ कीमत की गाड़ी को पुलिस ने थाने पहुंचा दिया और पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया कि पर्यटकों ने महिला सब इन्सपेक्टर राजकुमारी से कहा कि तुम्हारी वर्दी उतरवा लेंगे. कोर्ट ने दिल्ली से आये पर्यटकों शिवम्, संदीप, स्मिता और विवेक को ज़मानत पर छोड़ दिया.