जुबिली न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। आज कल शादियों का सीजन चल रहा था, जिस दौरान डांस के वीडियों वायरल होते रहते है। इसी कड़ी मेंं एक थानेदार का वीडियों वायरल हो रहा है। जिस वीडियों में थानेदार साहब ‘मेरे बालम थानेदार’ गानें पर जमकर ठुमके लगा रहे है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली पुलिस का है।
“मेरे बालम थानेदार” गाने पर लगाए ठुमके
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक इंस्पेक्टर वर्दी में “मेरे बालम थानेदार” गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर श्रीनिवास नारायणा थाने का एसएचओ है। इसके परिवार में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था। उसी दौरान एसएचओ गाने पर डांस करने लगा।
वर्दी की मर्यादा!
दिल्ली पुलिस के नारायणा थाने के SHO श्रीनिवास ने 'मेरे बलमा थानेदार' गाने पर किया जमकर डांस। इस दौरान वह वर्दी पहने रहे जबकि ये उनके परिवार का फंक्शन था और उन्होंने छुट्टी ले रखी थी। pic.twitter.com/7KTGBMNzcp— Rituraj Tripathi (@riturajfbd) December 20, 2022
ये भी पढ़ें-दुनिया के कई देशों पर फिर से कहर बरपा रहा कोरोना, जानें भारत का हाल
डांस करने के लिए वर्दी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचा
सूत्रों के मुताबिक एसएचओ साहब ने परिवारिक कार्यक्रम होने की वजह से छुट्टी ले रखी थी। जिसके बाद भी गाने पर डांस करने के लिए वर्दी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचा और “मेरे बालम थानेदार” गाने पर डांस करने लगा। गाने पर डांस के दौरान उनके साथ थाने का स्टाफ भी नजर आया। मेरे बालम थानेदार गाने की धुन पर डांस करने वाले थानेदार साहब गाने में इतना डूबे कि वर्दी की मर्यादा तक भूल गए।
ये भी पढ़ें-GOOD NEWS ! प्रणव रस्तोगी बने उत्तर प्रदेश अंडर 9 आयु वर्ग के चैम्पियन