जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. दिल्ली पुलिस के एक दरोगा को यूपी के वकील से रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया. 12 लाख रुपये की रिश्वत वसूलने दिल्ली से बदायूं आये दरोगा को वकील ने जेल की हवा खिलवा दी. वकील ने दरोगा को रिश्वत की रकम देने के लिए बदायूं बुलाया और एसएसपी को मामले की जानकारी दे दी. एसएसपी के निर्देश पर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया है.
जानकारी के अनुसार नवम्बर 2021 में बरेली का रहने वाला राजू नाम का एक लड़का दिल्ली के कलिकाजी थाना क्षेत्र की लड़की को भगा लाया था. इस मामले में राजू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम हुआ था. इस मुकदमे की जांच कलिकाजी की क्राइम ब्रांच के दरोगा पवन कुमार के पास थी. अपहरण का मुकदमा दर्ज हो गया तो राजू ने बदायूं के वकील नेक पाल सिंह से शादी के कागज़ात तैयार करवा लिए.
इन कागज़ात को देखने के बाद दरोगा पवन कुमार ने वकील से 15 लाख रुपये की घूस मांगी. न देने पर जेल भेज देने की धमकी दी. वकील ने कहा कि 15 लाख की रकम ज्यादा है. दोनों के बीच 12 लाख में सौदा पट गया. वकील ने यह रकम बदायूं में देने को कहा.
वकील ने एसएसपी से मिलकर उन्हें पूरी बात बताई. एसएसपी ने एसडीएम सुखलाल वर्मा और सीओ सिटी आलोक मिश्र के नेतृत्व में टीम गठित कर दी. तय वक्त पर दरोगा बदायूं पहुँच गया. वकील ने उसे एक लाख 60 हज़ार रुपये की पहली क़िस्त दी. दरोगा ने जैसे ही रुपये लिए वहां पहले से मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया.
यह भी पढ़ें : होली मनाइए धूम से क्योंकि हट गईं सभी पाबंदियां
यह भी पढ़ें : चार हज़ार टन विस्फोटक से उड़ेगा ट्विन टावर
यह भी पढ़ें : ममता ने BJP को चेताया, आसान नहीं होगा राष्ट्रपति चुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते