जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के धुरंधर पहलवान ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक के मूव्स का भला कौन दीवाना नहीं है। जब वह रिंग में होते हैं तो एक-एक दांव पर फैंस टूट पड़ते हैं। हालांकि, अब वह एक्टिंग के रिंग में अपनी अदायगी का लोहा मनवा रहा है। दुनिया के सबसे महंगे एक्टरों में से एक ड्वेन जॉनसन की तूती बोल रही है। ऐसे में एक खबर ने सभी को चौंका दिया।
तस्वीर ने ट्विटर पर भूचाल मचाई
दरअसल, इस सुपर स्टार की तस्वीर ने ट्विटर पर भूचाल मचा रखा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जॉनसन ने सनातन धर्म अपना लिया है। हाथ में पूज का थाली और गले में कंठी माला पहने इस सुपर स्टार की तस्वीर ने ट्विटर पर भूचाल ला रखा है। एक यूजर ने लिखा- हॉलीवुड फिल्म स्टार और WWE स्टार द रॉक यानी ड्वेन जॉनसन सर ने सनातन धर्म अपना लिया है। जो कोई भी सनातन धर्म को करीब से जानता है वह इसे अपना ही लेता है। कुछ सेक्युलर लोगों को यह पसंद नहीं आएगा।
मोदी के लिए रॉक के सॉलिड सपोर्ट
एक अन्य यूजर ने लिखा- धर्म बिना किसी IF या BUT के अपने नेता के साथ खड़ा होना है। भारत और सनातन को बचाने के लिए मोदी के लिए रॉक के सॉलिड सपोर्ट की जरूरत है पोस्ट में जो कह रहा हूं उसे समझिए। इसी तरह अन्य कई ट्विटर हैंडल्स से द रॉक की तस्वीरें पोस्ट हो रही हैं।
ये भी पढ़ें-‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ के बाद, दो और फिल्मों को लेकर छिड़ा विवाद
जानें क्या है तस्वीर की सच्चाई
दरअसल, द रॉक की वायरल तस्वीर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है। तस्वीर में आप भी देख सकते हैं कि द रॉक के हाथों पर कोई टैटू नहीं है, लेकिन असल में हॉलीवुड स्टार ने कई बड़े टैटू बनवा रखे हैं।
उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी देखेंगे तो हाल की तस्वीरें और वीडियोज से यह बात साफ-साफ पता चलती है। इसका मतलब यह है कि AI की कलाकारी से बनी तस्वीर को देखकर लोग संभवत: कन्फ्यूज हो गए हैं।