Tuesday - 29 October 2024 - 9:48 PM

चुनाव परिणाम से पहले ही बदलने लगी लखनऊ के लोहिया पार्क की तस्वीर

  • लखनऊ के लोहिया पार्क और आरएलडी दफ्तर में की गई पेंटिग, सियासी हलचलें तेज

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। दरअसल यहां पर अब तक छह चरण की वोटिंग हो चुकी है और अब अंतिम चरण का मतदान बाकी है।

ऐसे में यूपी में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि ये दस मार्च को पता चल जायेगा कि यूपी में किसको सत्ता मिलने जा रही है लेकिन राजधानी लखनऊ में नई सरकार को लेकर आहट तेज होती नजर आ रही है।

दरअसल राम मनोहर लोहिया पार्क और सपा के गठबंधन वाले राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल दोनों का रंग रोगन का काम होता नजर आ रहा है।

देश के जाने-माने न्यूज चैनल की माने तो दोनों जगह मेंटेनेंस का काम एकाएक रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि नये विधायकों के स्वागत के लिए राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय को सजाया जा रहा है और उसका रंग रोगन किया जा रहा है जबकि लोहिया पार्क में मेंटेनेंस का काम भी तेज किया जा रहा है।

हालांकि लोग इसे नई सरकार की आहट से जोडक़र देखा जा रहा है। पार्क में लाइट बदलने सहित साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इतना ही नहीं पार्क की नई लाइट और खंभों को पेंट काम किया जा रहा है।

जानकारी मिल रही है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े पार्क का मेंटेनेंस आखिर क्यों किया जा रहा है जब चुनाव का अंतिम चरण बाकी है। खबर तो ये भी यहां पर एसपी कार्यकर्ता भी पहुंचे थे पार्क का दौरा किया था।

बता दें कि यूपी में विधान सभा चुनाव में बीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों दल अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा भी कर रहे हैं जबकि बसपा और कांग्रेस भी मजबूती से चुनाव लडऩे की बात कह रहे हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com