जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. ऐसा करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है. अब इसी धमकी के मामले में भोजपुर से गिरफ्तार किए गए रामबाबू राय नाम के आरोपित ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में मंगलवार को पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी बात बताई है.
लॉरेंस बिश्नोई से कोई लिंक नहीं
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आरोपित रामबाबू राय के बारे में कहा कि इसने धमकी दी थी कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लें नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. हम लोगों ने जांच की तो पता चला ये व्यक्ति भोजपुर जिले का रहने वाला है. उसको पकड़ने के बाद पूछताछ के लिए पूर्णिया लाया गया. पूछताछ में कोई भी लिंक लॉरेंस बिश्नोई से नहीं पाया गया है.
पकड़ा गया युवक पप्पू यादव का समर्थक
एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपित के गांव में चार-पांच साल पहले पप्पू यादव गए थे. उस वक्त आरोपित युवक ने पप्पू यादव के साथ फोटो भी खिंचवाई थी. ये उनका समर्थक भी रह चुका है. ये संभवतः पप्पू यादव की जो पुरानी पार्टी (जन अधिकार पार्टी) थी उसे ज्वाइन किए हुए था.
ये भी पढ़ें-अगर आपके पास अभी भी है 2000 रुपये केे नोट, तो ये खबर जरुर पढ़ें…
युवक ने बताया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही इससे संपर्क किया था. इससे यह कहा गया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए जरूरी है कि इस तरह की धमकी दी जाए. इसके लिए युवक को तैयार किया गया. क्या बोलना है यह भी इसे दिया गया था. पैसे का लालच दिया गया. भविष्य में नेता बनाने के लिए भी कहा गया था. अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हम लोग इसकी जांच में लगे हैं.
दो लाख रुपये देने का वादा किया
अब इस पूरे मामले में यह बात सामने आ गई है कि यह राजनीतिक कारणों से किया जा रहा था. हालांकि एसपी का कहना है कि यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि आरोपित युवक की ओर से जिन लोगों का नाम दिया गया है उसकी हम लोग जांच कर रहे हैं. सहयोगियों का नाम लेना अभी उचित नहीं है. युवक को लालच दिया गया था कि भोजपुर जिले में ही पार्टी का नेता बना दिया जाएगा. वीडियो बनाने के पहले उसे दो हजार रुपये दिए गए थे. उसके बाद दो लाख रुपये दिए जाने थे.