- विश्वकप क्रिकेट की चमचमाती ट्रॉफी आज पहुंचेगी लखनऊ
- पहले दिन इकाना स्टेडियम प्रदर्शन के लिए रखी जायेगी यह ट्रॉफी
- क्रिकेट प्रेमियों के लिए शहर के प्रतिष्ठित माल में दो दिन प्रदर्शन के लिये रखी जायेगी ट्रॉफी
- 13 वर्षों के बाद राजधानी आयेगी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. विश्वकप क्रिकेट की चमचमाती ट्रॉफी शुक्रवार को राजधानी पहुंचेगी। अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम पर इस ट्रॉफी के भव्य स्वागत किया जायेगा। यहां आयोजित होने वाले स्वागत समारोह में लखनऊ में खेले जाने वाले विश्वकप क्रिकेट के मुकाबलों को लेकर चर्चा होगी।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश रणजी टीम के खिलाड़ी सौरभ कुमार भी मौजूद होंगे। इकाना के बाद शहर में यह ट्रॉफी क्रिकेट प्रेमियों के दीदार के लिए दो दिन एक प्रतिष्ठित मॉल में रखी जायेगी।
यहां पर क्रिकेट प्रेमी ट्रॉफी के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे। देश के नौ शहरों में एकदिवसीय विश्वकप के मुकाबले खेले जाने हैं। इन सभी जगहों पर ट्रॉफी के प्रदर्शन के लिए ले जाये जाने की तैयारी की गई है। लखनऊ में भी विश्वकप क्रिकेट के पांच मुकाबले खेले जायेंगे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार भारत के नौ शहरों में प्रस्तावित विश्वकप की ट्रॉफी सभी आयोजन स्थलों तक ले जाई जायेगी।
लखनऊ में विश्वकप ट्रॉफी का तीन दिनों तक रहेंगी। पहले दिन इसे इकाना स्टेडियम लाया जायेगा। यहां पर यूपी के रणजी क्रिकेटर सौरभ कुमार व शहर के अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में रखा जाएगा। इसके बाद इसे दो दिन के लिए एक मॉल में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इकाना स्टेडियम में शुक्रवार शाम को होने वाले कार्यक्रम में उन मुकाबलों की तैयारियों पर चर्चा की जायेगी, जो लखनऊ में खेले जाने हैं।
13 साल बाद लखनऊ आयेगी विश्वकप ट्रॉफी
13 साल बाद विश्वकप की ट्रॉफी लखनऊ लाई जा रही है। यह पहला मौका होगा जब ट्रॉफी लखनऊ में प्रदर्शन के लिए लाई जायेगी।
इससे पहले 14 अक्टूबर 2010 को विश्वकप ट्रॉफी को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लाया गया था। उस वक्त के तत्कालीन मेयर दिनेश शर्मा ने विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत किया था। वर्ष 1983 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल भी लखनऊ आए थे।
उस समय ट्रॉफी को देखने के लिए बाबू स्टेडियम पर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ पहुंच गई। बाबू स्टेडियम में शुभकामनाएं संदेश देने के लिए एक बैनर भी लगाया गया था। क्रिकेट प्रेमियों ने इस बैनर पर शुभकामना संदेश लिखने के साथ ही अपनी भावनाएं भी व्यक्त की थी।