जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौर में मरीजों को राहत देने के लिए बिहार सरकार ने डेढ़ हज़ार नये डाक्टरों की सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नियुक्त करने का फैसला किया है. इन नियुक्तियों के लिए दस मई को इंटरव्यू किये जायेंगे.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने तय किया है कि सभी जिलों के सिविल सर्जन को संविदा पर डाक्टरों की नियुक्तियां करने का अधिकार दिया है. दस मई को सभी सिविल सर्जन अपने-अपने जिलों में डाक्टरों की डिग्रियां देखेंगे और इंटरव्यू के आधार पर उनकी नियुक्तियां करेंगे.
उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को यह अधिकार भी दिया गया है कि वह लैब टेक्नीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आस्थाई नियुक्तियां करें. यह नियुक्तियां तीन महीने के लिए होंगी.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन जांबाजों ने कोरोना मरीजों को दिया नया जीवन
यह भी पढ़ें : महामारी से लड़ने में भारत को मिला अमेरिका का साथ
यह भी पढ़ें : जस्टिस चंद्रचूड़ ने भरी अदालत में कहा, हमें भी आ रही हैं लोगों के रोने की आवाजें
यह भी पढ़ें : 8 महीने के मासूम ने कोरोना को हराकर जीती ज़िन्दगी की जंग
मंगल पाण्डेय ने बताया कि सरकार ने बिहार में डाक्टरों के 2362 रिक्त पदों और विशेषज्ञ डाक्टरों के तौर पर 3706 पदों पर नियुक्तियों के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह नियुक्तियां भी की जायेंगी ताकि राज्य में डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके.