जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे दिन हुए सर्वे में मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है. एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा ने शिवलिंग मिलने की किसी भी जानकारी से इनकार किया है. हालांकि जब हिन्दू पक्ष ने वजूखाने में शिवलिंग मिलने की बात अदालत के सामने रखी तो अदालत ने उस स्थान को तत्काल सील करने का आदेश दिया है. एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि 17 मई को ही अदालत के सामने सर्वे की रिपोर्ट पेश कर दी जाए.
उन्होंने बताया कि तीन दिन में 14 घंटे की वीडियोग्राफी सर्वे किया गया है. आज ही रिपोर्ट बनाने का काम किया जायेगा. अगर किसी वजह से आज काम पूरा नहीं हो पाया तभी कोर्ट से और समय माँगा जायेगा, लेकिन उम्मीद यही है कि हम तय समय पर रिपोर्ट अदालत के सामने रख देंगे.
बताया जाता है कि मस्जिद में शिवलिंग मिलने के मामले में अदालत ने डीएम को आदेश दिया है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है उस स्थान को तत्काल सील कर दिया जाए. सील कर दिए जाने के बाद वहां पर किसी को भी न जाने दिया जाए. तीसरे दिन के सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में तो सुरक्षा थी ही, आसपास के दो किलोमीटर के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में रविवार को हुई वीडियोग्राफी में क्या मिला
यह भी पढ़ें : जानिये : ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे में क्या मिला
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर आया कोर्ट का फैसला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा