जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. किसानों और सरकार के बीच नवीं बातचीत भी बेनतीजा खत्म हो गई. अगली मुलाक़ात की तारीख 19 जनवरी तय हो गई है. विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोमप्रकाश ने बात की.
जानकारी के अनुसार सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है लेकिन किसान इस क़ानून को वापस लिए जाने पर अड़े हुए हैं. सरकार पहले भी कई बार यह साफ़ कर चुकी है कि वह क़ानून वापस नहीं लेगी.
उधर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कृषि क़ानून वापस लिए जाने तक कांग्रेस पार्टी किसानों के पीछे खड़ी रहेगी. राहुल गांधी ने दावा किया है कि सरकार क़ानून वापस लेने को मजबूर हो जायेगी.
राहुल गांधी ने कहा कि इससे पहले केन्द्र सरकार ने किसानों की ज़मीन छीनने की कोशिश की थी. अब सरकार फिर से किसानों को निशाना बना रही है.
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट कहे तो किसान रोक देंगे ट्रैक्टर रैली
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने किसानों से क्यों कहा, अभी नहीं तो कभी नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
उधर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों से बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा कि कुछ राज्यों के किसान आन्दोलन कर रहे हैं. सरकार खुले मन से किसानों से बात कर रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. राहुल गांधी के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भी कृषि सुधार बिल की बात की थी. अब बिल बन गया है तो राहुल बदल गए हैं.