जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. चालीस डिग्री का पारा झेलने को मजबूर उत्तर प्रदेश वालों के लिए एक अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को अधिकांश उत्तर प्रदेश में बारिश होने की बात कही है. बारिश बहुत तेज़ तो नहीं होगी लेकिन इस भीषण गर्मी से राहत ज़रूर दे जायेगी. 22 अप्रैल को मौसम साफ़ हो जाएगा लेकिन राहत में कमी नहीं होगी. 23 अप्रैल से फिर पारा चढ़ना शुरू होगा और एक बार फिर गर्मी अपनी पूरी ताकत के साथ हमलावर हो जायेगी.
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता के मुताबिक 21 अप्रैल को पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बारिश होगी. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा. इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. सूरज अपनी ताकत से रूबरू कराने को आमादा है. उत्तर प्रदेश में गर्मी की हालत यह है कि रविवार को झांसी और कानपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकार्ड किया गया. यह तापमान गर्मी के लिए मशहूर आगरा से भी ज्यादा था. आगरा में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. औसत तौर पर प्रदेश में 40 डिग्री तापमान है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड
यह भी पढ़ें : जैसे-जैसे गर्मी का पारा बढ़ रहा है वैसे-वैसे बिजली कटौती का खेल शुरू
यह भी पढ़ें : UP में वक्त से पहले आई गर्मी, अचानक बढ़ रहा तापमान