जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल उनके घर पर 30-40 आतंकी छिपे होने की बात कही जा रही है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार ने कही है।
पाकिस्तानी मीडिया की माने तो पंजाब की अंतरिम सरकार ने पीटीआई को पूर्व प्रधानमंत्री के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास में शरण लेने वाले 30-40 आतंकवादियों को पुलिस को सौंपने के लिए 24 घंटे तक का समय दिया है। अगर ऐसा उन्होंने नहीं किया तो कानून फिर अपना काम करेगा।
कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘पीटीआई को इन आतंकियों को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए वरना कानून अपना काम करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन ‘आतंकवादियों’ की मौजूदगी के बारे में पता था क्योंकि उसके पास विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टें थीं। मीर ने कहा, ‘जो खुफिया रिपोर्ट आई है, वह बहुत ही खतरनाक है।
‘ उन्होंने कहा कि एजेंसियां ??जियो-फेंसिंग के जरिए जमान पार्क में ‘आतंकवादियों’ की मौजूदगी की पुष्टि करने में सक्षम रही हैं। उधर अभी इमरान खान से इस बारे में कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन इस वक्त पाकिस्तान के हालात बेहद खराब है और कई जगह से हिंसा की खबरे आ रही है।