जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का एक वीडियो शनिवार के दिन तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर पूरे देश में हंगामा मच गया है। दरअसल वीडियो पर गौर करें तो गर्भवती आदिवासी महिला को सबके सामने निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया। इतना ही नहीं उसको जमकर पीटा गया भी है।
इस पूरी शर्मनाक घटना को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने अंजाम दिया है। राजस्थान में हंगामा मच गया है और इस पर सियासत भी तेज हो गई है। इसके बाद सरकार भी हरकत में आ गई है और आनन-फानन में सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस को सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है।
पुलिस ने सीएम के आदेश का पालन करते हुए जल्द ही मुख्य आरोपी सहित 7 को गिरफ्तार किया गया और चार लोगों को डिटेन किया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। इस पूरी घटना पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़ा किया गया है।
गौरतलब हो कि मामला एक सितंबर का है और प्रतापगढ़ जिले के एक गांव का मामला है। वायरल वीडियो में गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करने के बाद गांव में घुमाया गया है। वीडियो में साफ पता लग रहा है कि महिला रोती रही लेकिन आरोपी पति से वह खुद को छोड़ देने की गुहार लगाती रही।
इस दौरान महिला अपने आप को छुड़ाने की भी कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रही। इतना ही नहीं पति उसके कपड़े फाडऩे पर उतारू रहा, इस दौरान पत्नी बार-बार छोडऩे की गुहार लगाती रही लेकिन पति पूरी तरह से हैवानहो चुका था और लोग वहां पर इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में उतारते रहे।पास खड़े लोग पीड़िता को निर्वस्त्र होता देखते रहे और अपने मोबाइलों में वीडियो बनाते रहे।
उसके तन पर कोई कपड़ा नहीं था और लोगों उसे बचाने के लिए आगे नहीं आए। बताया जा रहा है कि महिला 4 महीने की गर्भवती है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया गया।