न्यूज डेस्क
प्रयागराज विश्विद्यालय के छात्रावासों में अराजकता का माहूल बढ़ता जा रहा है। विश्विद्यालय के पीसीबी छात्रावास में रविवार देर रात एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे नाराज छात्रों ने सोमवार को कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने बताया की छात्र को गैंगवार के चलते मारा गया है। कई थानों की फोर्स को हॉस्टल के आसपास लगा दिया गया है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की है। करीब दो बजे रोहित शुक्ला साथियों के साथ पीसीबी छात्रावास पहुंचा था। इस बीच यूनिवर्सिटी से अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे आदर्श त्रिपाठी अपने साथियों के साथ पहुंच गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। थोड़ी ही देर बाद हॉस्टल के अंदर बने शौचालय के पास से रोहित पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये।
वहीं, रोहित के साथियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी उसके बाद उसे स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रावास के आसपास भरी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। रोहित के परिजनों ने हत्याकांड में छात्र नेता आदर्श त्रिपाठी, नवनीत यादव सहित छह के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
छात्र राजनीति में था सक्रीय
रोहित शुक्ला बारा का रहने वाला था। लेकिन कुछ समय से परिवार के साथ वह जॉर्ज टाउन में रहता था। वह छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका थी। छात्र उसे बीटू शुक्ला के नाम से जानते थे।
सुमित शुक्ल कांड का था मुख्य गवाह
बता दें कि कुछ माह पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता सुमित शुक्ला की पीसीबी छात्रावास के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुमित का करीबी जॉर्ज टाउन निवासी रोहित शुक्ला मौके पर था और इस मर्डर केस में गवाह भी था।