Tuesday - 29 October 2024 - 2:31 AM

2020 में Cm योगी के ये रहे सबसे ज्यादा चर्चित फैसले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। 2020 में कोरोना के कारण पूरी दुनिया में सब कुछ बर्बाद होता दिख रहा था, ऐसे समय में भी यूपी के Cm योगी आदित्यनाथ के कई फैसलों की देश और दुनिया में सराहना हुई। यही नहीं कई फैसले दूसरे प्रदेशों के लिए भी नजीर बने।

साल 2020 में ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण फैसलों पर अगर गौर करें तो आपको हैरानी होगी की उन्होंने इतनी मुसीबतों के बीच कैसे प्रदेश के लोगों को राहत देने का अतुलनीय कार्य किया।

साल 2020 दुनिया में कोरोना लेकर आया। विकराल संकट से जूझती सरकारों के सामने लोगों की जान बचाने के साथ विकास का पहिया पटरी पर बनाए रखने की दोहरी और बेहद कठिन चुनौती थी। इस दौरान योगी सरकार ने लगातार विकास, तरक्‍की, रोजगार, शिक्षा, कृषि और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए।

ये भी पढ़े: शिक्षा मंत्री ने किया CBSE Exam Date का ऐलान, जानिए कब से होगी परीक्षा

ये भी पढ़े: योगी नए साल पर यूपी के किसानों को देंगे बड़ा तोहफा

Cm योगी के साहसिक फैसलों ने जहां एक तरफ कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती दी, वहीं दूसरी तरफ विकास के पहिए को गति भी मिली। इस दौरान रोजगार, व्‍यापार, शिक्षा, सुरक्षा, निवेश, उद्योग, गोसंरक्षण, महिला, युवा, गरीब, किसान और मजदूरों के लिए सबसे ज्‍यादा काम किया गया।

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी फिल्‍म सिटी बनाने के फैसले तक योगी सरकार ने 2020 में कई प्रमुख ऐसे बड़े फैसले किए, जिन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की दशा और दिशा बदल दी।

ये भी पढ़े: नए साल पर EPF के 6 करोड़ खाताधारकों को मिली ये खुशखबरी

ये भी पढ़े: यूपी कैडर के 23 IPS को मिला प्रमोशन का तोहफा

ये है वो फैसले

  • मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाने के साथ ही योगी सरकार ने अयोध्‍या और आस- पास के तमाम इलाकों के विकास का सबसे बड़ा खाका खींच दिया। अयोध्‍या और आसपास के क्षेत्रों के कायाकल्प के जरिए वो यूपी को दुनिया में सबसे बड़े पर्यटन स्‍थलों की सूची में शामिल कराने की तैयारी में जुटें हैं।
  • लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाया। पहचान छिपाकर महिलाओं के साथ छल कर के शादी करने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने कड़ा कानून बनाया। आज दूसरे कई राज्य इस राह पर हैं।
  • महिलाओं के साथ दुर्व्‍यवहार करने वालों को सबक सिखाने के लिए योगी सरकार ने ऐसे लोगों के पोस्‍टर चौराहों पर लगाने का फैसला लिया। वही महिलाओं के स्वावलंबन और सुरक्षा व सम्मान के के लिए योगी सरकार ने नवरात्रि के पहले दिन से मिशन शक्ति कार्यक्रम शुरू किया। प्रदेश भर में थाने, तहसीलों और ब्‍लाकों में महिला हेल्‍प डेस्‍क समेत महिलाओं की सुविधा के लिए कई योजनाएं शुरू की।
  • माफियाओं के महलों पर चल रहे बुलडोजर जिसके तहत वर्षों से लोगों के लिए आतंक बने माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार ने सबसे बड़ा और प्रभावी अभियान चलाया। अपराधियों की संपत्ति सीज करने के साथ ही उनकी अवैध इमारतों पर सरकार ने बुलडोजर चलावाया।
  • तमाम विरोध प्रदर्शनों की आड़ में सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों, दंगाइयों से सरकारी संपत्तियों के नुकसान की वसूली के लिए योगी सरकार ने रिकवरी अध्‍यादेश जारी किया। यही नहीं दंगे और बेवजह के प्रदर्शन कर शांति व्‍यवस्‍था बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के पोस्‍टर चौराहे पर लगाने का फैसला किया।
  • योगी सरकार ने यूपी में गौ हत्‍या पर 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये के जुर्माने का कानून बना कर गोकशी पर प्रभावी रोक लगाई।
  • योगी सरकार ने सीआईएसएफ की तर्ज पर यूपी में विशेषाधिकार वाले विशेष सुरक्षा बल का गठन कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को और मजबूत किया।
  • योगी सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों को सहायता राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दिया।
  • लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्‍नरी सिस्‍टम लागू कर पुलिस व्‍यवस्‍था को नया रूप देने की कोशिश योगी सरकार ने उत्‍तर प्रदेश में शुरू की।
  • बैंक सखी योजना के तहत करीब 80 हजार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की अनूठी शुरुआत।
  • कोविड के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का साहसिक फैसला योगी सरकार ने लिया। बसों और ट्रेनों के जरिये दूसरे प्रदेशों से अपने प्रदेश के लोगों को वापस लाने के साथ ही योगी सरकार ने दूसरे प्रदेशों के मजदूरों को भी उनके घरों तक पहुंचाया।
  • लॉकडाउन के दौरान भोजन और दवा के साथ 40 लाख से अधिक मजदूरों को 1 हजार रुपये का भत्‍ता यूपी सरकार ने दिया।
  • नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी और भव्‍य फिल्‍म सिटी बनाने का योगी सरकार ने न सिर्फ फैसला किया बल्कि उसके लिए जमीन चिन्हित कर रूपरेखा भी पेश कर दी।
  • योगी सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए लोगो और डिजाइन तय करने का काम भी 2020 में किया। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में और भी जिन कामों की शुरुआत हुई वे आगे सूबे के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ बेहतर एयर कनेक्टिविटी के लिए निर्माणाधीन एयरपोर्ट इसके उदाहरण हैं।
  • योगी सरकार ने गंगा एक्‍सप्रेस वे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की शुरुआत 2020 में कर इसके निर्माण की राह साफ कर दी।
  • सभी को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा देने के लिए योगी सरकार ने डाक्‍टरों के लिए 10 साल तक सरकारी नौकरी अनिवार्य करने का कानून पास किया। इसके तहत हर चिकित्‍सक को डिग्री प्राप्‍त करने के बाद सरकारी अस्‍पतालों में 10 साल की सेवा अनिवार्य रूप से देनी होगी। लोगों को पास में ही इलाज की अद्यतन सुविधा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की भी उन्होंने शुरुआत कराई।
  • कोरोना के दौरान युवाओं को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार ने चार साल में करीब 4 लाख नौकरियां देने का दावा किया है। मिशन रोजगार के तहत अब तक 20 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार मिल चुका है, वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 50 लाख का है।
  • स्‍थानीय उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) के तहत बड़ी योजनाओं की शुरुआत योगी सरकार ने 2020 में की। एमएसएमई को राज्‍य के आर्थिक विकास की रीढ़ बनाने का बड़ा फैसला योगी सरकार ने 2020 में लिया। ये उनकी ही पहल का नतीजा था कि इस दीपावली को मिट्टी के दीयों की धूम रही।
  • बिजनौर से बलिया तक गंगा यात्रा में आस्था के सम्मान के साथ अपनी नदी संकृति के प्रति लोग जागरूक हुए। रिकॉर्ड पौधारोपड़ से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई।
  • इसके अलावा पहली बार उत्तरप्रदेश में डिफेन्स कॉरीडोर को केंद्र में रखकर लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आयोजन हुआ। हर घर नल योजना बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए हर घर नल योजना की शुरुआत हुई।

ये भी पढ़े: क्या बिहार में बन पाएंगे नए सियासी समीकरण

ये भी पढ़े: रिलायंस जियो का नए साल का तोहफा, 1 जनवरी से काॅल फ्री

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com