जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। आज ईद का त्योहार है। आज मुस्लिम समाज मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करता है। लेकिन ये दूसरा साल है जब कोरोना महामारी के चलते ईद की नमाज लोगों ने घर पर अदा की और मस्जिदे सुनी रही।
सुलतानपुर में जिला प्रशासन शासन के निर्देश पर पूरी तरह मुस्तैद था। दो दिन पूर्व ही जिला प्रशासन ने उलेमाओं और संभ्रांत व्याक्तियों के साथ मीटिंग कर अपील की थी कि लोगों से कहें कि घरों में ही नमाज अदा करें।
ये भी पढ़े:चित्रकूट जेल बना जंग का मैदान, कैदियों में फायरिंग कई के मरने की सूचना
ये भी पढ़े:यूपी में ब्लैक फंगस की दहशत बढ़ी, जानें क्या है इसके लक्षण
प्रशासन का कहना था कि इससे सोशल डिस्टेंसिंग तार- तार होने से बचेगी और हम कोरोना से लड़ने में सक्षम रहेंगे। इसके तहत गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह मस्जिदों से ऐलान हुआ कि सभी अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा करें।
बरेली में सादगी से ईद मनाई जा रही है। इससे पहले अधिकतर मस्जिदों में कोविड नियमों के तहत बेहद कम लोगों ने नमाज अदा करने पहुंचे। मुस्लिम समाज के अधिकतर लोगों ने घरों में नमाज अदा की। शहर से देहात तक लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़े:पत्रकारों और उनके परिजनों का काेरोना इलाज कराएगी शिवराज सरकार
ये भी पढ़े:PM मोदी ने किसानों को दी सौगात, खाते में पहुंचाए 2000 रुपये
पीलीभीत में कोरोना के खात्मे के लिए ईद पर की गई दुआ, घरों में ही हुई इबादत। वहीं बदायूं के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए दी ईद की शुभकामनाएं। कोरोना काल के चलते इस बार लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। घरों में नमाज अदा करने के बाद सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पुलिस निगरानी बनाए हुए हैं। कहीं पर सामूहिक आयोजन तो नहीं किया जा रहा है इसको लेकर मजिस्ट्रेट की पैनी नजर है। यूपी के कई जिलो में ईदगाह एवं मस्जिदों में इमामों एवं मौलानाओं ने चंद लोगों की मौजूदगी में नमाज अदा कराई।
पिछले साल की तरह इस बार भी ईद का पर्व सादगीपूर्ण ढ़ंग से मनाया जा रहा है। सुबह से लोगों का एक- दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने ईद की नमाज घरों में ही पढ़ी। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा पढ़ने चंद लोग ही पहुंचे।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने और लॉकडाउन की पाबंदी के बीच ईद की नमाज़ सादगी के साथ अदा की गई। कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर सिर्फ पांच लोग ही ईदगाह पहुंचे। वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज़ अदा की गई। बाकी लोगों ने अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज़ अदा की। इस दौरान सभी ने कोरोना से निजात के साथ अमन और खुशहाली की दुआ मांगी।
ये भी पढ़े:धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए इतने नए केस
ये भी पढ़े: पेट्रोल- डीजल के दाम फिर तोड़ रहे रिकॉर्ड, कीमतों में भारी उछाल