जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। करवा चौथ पर व्रत रखने वाली सुहागिनों का इंतजार उस वक्त खत्म हो गया जब आसमान में चांद का दीदार हो गया। देश की राजधानी से लेकर पूरे देश में करवा चौथ का चांद नजर आया है।
Women perform rituals and break their fast upon the sighting of the moon, visuals from Chandigarh. pic.twitter.com/O61eHCqyA6
— ANI (@ANI) October 13, 2022
गाजियबाद, नोएडा, चंडीगढ़ और लखनऊ में चांद निकला है और इसके बाद व्रत के पारण का विधान है। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनें करवा चौथ की पूजा कर सकती हैं और पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोल सकती हैं।
उधर बॉलीवुड में करवा चौथ को लेकर अच्छी खासी धूम देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है।
कई बॉलीवुड सेलेब्स कपल के लिए यह पहला करवा चौथ है। उनमें से कटरीना कैफ और विकी कौशल भी हैं। इस खास अवसर पर पूरा परिवार एक साथ नजर आया और कटरीना ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर की हैं