Wednesday - 30 October 2024 - 11:37 PM

एनसीबी के रेड को मंत्री ने बताया फर्जी, कहा-पकड़े गए 11 पर 3 को किसके कहने…

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सियासत गर्म है। बॉलीवुड के तमाम अभिनेता-अभिनेत्री इस आर्यन के समर्थन में बोल चुके हैं। अब एनसीपी प्रवक्ता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने इसे लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और बीजेपी पर हमला बोला है।

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी  की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करने वाले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर से एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाया है।

मंत्री मलिक ने दावा किया कि क्रूज जहाज पर एनसीबी की रेड में 11 लोग हिरासत में लिए गए थे, मगर बाद में एजेंसी ने तीन लोगों को छोड़ दिया।

एनसीपी नेता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो एनसीबी रेड की जांच भी होगी। इतना ही नहीं, मलिक ने एनसीबी के समीर वानखेड़े और भाजपा नेताओं के बीच कुछ बातचीत की भी आशंका जाहिर की है।

आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर नवाब मलिक ने इस मामले में बात की। उन्होंने क्रूज पर हुई रेड को ही फर्जी बताया। मलिक ने कहा कि पूरी रेड फर्जी थी।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि समीर वानखेड़े की कॉल डिटेल की भी जांच हो। नवाब मलिक ने ये भी दावा किया कि आर्यन खान के पास कुछ भी नहीं मिला। प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला उसे फंसाने के लिए वहां ले गए। इन दोनों को छोड़ भी दिया गया।

मंत्री ने दावा किया कि क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एनसीबी के समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था।

यह भी पढ़ें : तिकुनिया में होगा किसानों का बड़ा आंदोलन

यह भी पढ़ें :  यूपी में किसकी बनेगी सरकार, जानिए क्या कहता है यह सर्वे?  

उन्होंने कहा कि बाद में 3लोगों-ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को रिहा किया गया। बता दें कि बीते दिनों भी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में हिरासत में लिए जाने के मामले में एनसीपी ने भाजपा पर हमला बोला था।

मलिक ने आगे कहा कि हम एनसीबी से पूछना चाहते हैं कि जब उन्होंने क्रूज शिप से 11 लोगों को हिरासत में लिया था, तो उन्होंने किसके निर्देश पर 3 लोगों को रिहा किया था। हम एनसीबी से तथ्यों को सामने लाने की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें :  लखीमपुर में 24 घंटे में ऐसे बदला तेजी से घटनाक्रम

यह भी पढ़ें :  डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी

यह भी पढ़ें :  चीन ने अब अरुणाचल में की हिमाकत

यह भी पढ़ें :  BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका व वरुण गांधी का गिरा विकेट

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने ऋ षभ सचदेवा की कम्बोज और परिवार के साथ तस्वीरें दिखाईं और कहा कि जिस क्रूज पर 1300 लोग थे, वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारे पास जानकारी ये है कि भाजपा के स्थानीय और दिल्ली में बैठे नेताओं ने ऋ षभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला की रिहाई के लिए फोन कॉल्स किए।

उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर उन्हें क्यों छोड़ दिया गयाञ उन्हें छोडऩे से पहले उनसे क्या पूछताछ की गई?

एनसीबी ने दिया जवाब

मलिक के आरोपों के एनसीबी का जवाब आया है। एनसीबी के मुताबिक, क्रूज से हमने कई लोगों को हिरासत में लिया था, जिनके खिलाफ सबूत मिला, उन पर एक्शन लिया गया, जिनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला उनका बयान लिया गया और जाने दिया गया। एनसीबी ने कहा कि हमारी जांच अभी जारी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com