Wednesday - 30 October 2024 - 8:56 PM

छठवें चरण के चुनाव में सबसे कम महिला उम्मीदवार

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोके्रटिक रिर्फोम्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 लोकसभा क्षेत्र  सुल्तानपुर, आजमगढ़, मछलीशहर,प्रतापगढ़, फूलपुर, संत कबीर नगर, भदोही, श्रावस्ती, डुमरियागंज, लालगंज, बस्ती, जौनपुर इलाहाबाद, अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ रहे 177 में से 172 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया।

पांच  उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं हो पाया है उनके नाम है सुल्तानपुर से निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार, प्रतापगढ़ से सर्वोदय भारत पार्टी के मो.इरशाद, डुमरियागंज से पीस पार्टी के मो. इरफान, मछलीशहर से कांशीराम बहुजन दल से दीप चन्द्र राम और महामुक्ती दल से गरीब हैं।

गंभीर आपराधिक के प्रत्याशियों में भी इस चरण में 6 प्रतिशत आई कमी, छठवें चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति में भी आई कमी, प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 3.64

उम्मीदवारों द्धारा घोषित आपराधिक मामले

172 में से 36 (21 प्रतिशत)   उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले जबकि 29 (17 प्रतिशत)  उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है।

उम्मीदवारों  द्धारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर श्रावस्ती के धीरेन्द्र प्रताप सिंह है जिनके ऊपर 8 केस सहित 11गंभीर धराए है वही दूसरे स्थान पर सुल्तानपुर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की कमला देवी है जिनके ऊपर 5 केस सहित 13 गंभीर धरांए है और तीसरे स्थान पर जनसत्ता दल लोकतात्रिंक प्रतापगढ के अक्षय प्रताप सिंह है जिनके ऊपर 4 केस सहित 9 गंभीर धराए है।

करोड़पति उम्मीदवार

172 में से 56 (33 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ या इससे ज्यादा बतायी है। भारतीय जनता पार्टी में 14 में से 12(86 प्रतिशत) बहुजन समाज पार्टी 11 में से 10 (91 प्रतिशत) काग्रेंस 11 में से 9 (82  प्रतिशत) समजावादी पार्टी 3 में से 2 (67 प्रतिशत)  उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ या इससे ज्यादा है।

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी, सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही  मेनका संजय गांधी है जिन्होने अपनी संपत्ति 55,69,26,451बताई है।

वहीं दूसरी  स्थान पर जौनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार देवव्रत्र मिश्रा है जिनकी संपत्ति 51,09,60,626 है और तीसरे स्थान पर अधिकतम संपत्ति के मामले में कंग्रेस के ही सुल्तानपुर क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे डाक्टर संजय सिंह है जिन्होने अपनी संपत्ति 41,11,99,451 बताई है।

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवरों में मछलीशहर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गंगाराम है जिन्होने अपनी कुल संपत्ति 28 हजार, मौलिक अधिकार पार्टी फूलपुर से राम लखन चौरसिया है जिनकी संपत्ति 41 हजार और राष्टï्रीय जन गौरव पार्टी जौनपुर  के सुनील कुमार है जिनकी संपत्ति 50 हजार रुपये घोषित की है।

औसतन संपत्ति

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.64  करोड़ है।

पैन विवरण

16 (9 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है।

शैक्षिक योग्यता

65 (38 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 98 (57 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी  शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है वहीं 7 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर जबकि एक उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता असाक्षर घोषित की है।

उम्मीदवारों की आयु

114 (66 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25  से 50 वर्ष के बची घोषित की है जबकि 55 (32 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। वही 2 उम्मीदवारों ने अपनी आयु घोषित नहीं की है जबकि एक उम्मीदवार ने अपनी आयु 80 से ऊपर बतायी हैं। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवे चरण में 14 (8 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com