जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में रेलवे सूबे की सबसे लम्बी रेलवे टनल बनाने का काम कर रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत चौबीसों घंटे इस काम में जुटा हुआ है. रीवा स्थित गोविन्दगढ़ के छुहिया पहाड़ से 268 फुट नीचे बनाई जा रही इस टनल पर करीब 107 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
यह परियोजना दिल्ली की एक निजी कम्पनी अबीर इंटरप्राइजेज लिमिटेड को एलाट हुई है. इस कम्पनी ने आठ मीटर चौड़ी और आठ मीटर ऊंची 3338 मीटर लम्बी टनल बनाई है. यह काम पूरा हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मध्य प्रदेश का सिंगरौली सीधे जुड़ जायेगा. इस परियोजना से रीवा के हजारों लोगों को फायदा होगा.
मध्य प्रदेश में बन रही प्रदेश की इस सबसे लम्बी टनल परियोजना पर काफी समय से काम चल रहा है. मार्च 2018 में इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था जो अब तक तकरीबन 99 फीसदी पूरा किया जा चुका है. इस परियोजना के लिए जुलाई 2017 में वन विभाग से एनओसी माँगी गई थी. इस एनओसी को हासिल होने में ही आठ महीने का वक्त लग गया. जिस समय यह परियोजना शुरू हुई थी तब इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था.
यह भी पढ़ें : शहीद भगत सिंह के गाँव में शपथ गृहण करेगी पंजाब की नयी सरकार
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल तो मचा हड़कम्प
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को दिया इस्तीफ़ा, 15 मार्च को फिर लेंगे शपथ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते