जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। देश में तेंदुओं की संख्या चार साल में 60 प्रतिशत बढ़कर 12 हजार 800 के पार पहुंच गई है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ‘भारत में तेंदुओं की स्थिति, 2018’ रिपोर्ट जारी किया।
देश में बाघों की आबादी वाले क्षेत्रों में 12,852 तेंदुए होने का अनुमान है। इस रिपोर्ट के लिए किये गये सर्वेक्षण के दौरान 5,240 व्यस्क तेंदुओं की तस्वीरें ली जा सकीं। कुल 10,602 ग्रिडों में सर्वेक्षण किया गया था जिनमें 3,475 में तेंदुए पाये गये।
ये भी पढ़े: राजनीतिक दलों के लिए इतना अहम क्यों हुआ उत्तर प्रदेश?
ये भी पढ़े: ब्रिटेन में कोरोना की बेकाबू लहर, भारत ने लगाया उड़ानों पर प्रतिबन्ध
रिपोर्ट जारी करते हुये जावडेकर ने कहा मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि देश में अब 12,852 तेंदुए हैं। पिछली बार 2014 में जब पिछला सर्वेक्षण हुआ था उसके बाद से इनकी आबादी 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है।
मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 3,421, कर्नाटक में 1,783 और महाराष्ट्र में 1,690 तेंदुए हैं। मध्य भारत और पूर्वी घाट क्षेत्र में 8,071 तेंदुए हैं। पश्चिमी घाट क्षेत्र में 3,387, शिवालिक- गंगा क्षेत्र में 1,253 और पूर्वोत्तर के पर्वतों तथा ब्रह्मपुत्र के बाढ़ क्षेत्र में 141 तेंदुए हैं।
ये भी पढ़े: ‘फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से’, विभाग ने क्यों किया ये ट्वीट
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के इस दांव में फंस चुकी हैं टीएमसी
Released the “Status of Leopard in India 2018” report.
Happy to announce that, India now has 12,852 leopards. More than 60% increase in population has been recorded over the previous estimate which was conducted in 2014. pic.twitter.com/k6I3o0Kg9h
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 21, 2020
Congratulations to the States of MP(3,421), Karnataka(1783) and Maharashtra(1690) who have recorded the highest leopard estimates.
Increase in Tiger, Lion & Leopards population over the last few years is a testimony to fledgling wildlife & biodiversity. pic.twitter.com/LsJcUPOEsr
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 21, 2020
ये भी पढ़े: पीके ने क्यों की इस ट्वीट को सेव करने की अपील
ये भी पढ़े: मंदिर के बहाने चुनावी अभियान, एक तीर से दो शिकार करेगी वीएचपी