Sunday - 3 November 2024 - 9:44 AM

‘द केरल स्टोरी’ का टीजर जारी, दिल तोड़ने -चौंका देगी कहानी

जुबिली न्यूज डेस्क

विपुल अमृतलाल शाह दर्शकों के लिए ‘द केरल स्टोरी’ लाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो केरल राज्य में लापता हुई 32,000 महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है. केरल को झकझोर देने वाली घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी होने का वादा करते हुए, ‘द केरल स्टोरी’ का टीजर वास्तविक और प्रभावशाली दोनों है. यह फिल्म एक आतंकवादी संगठन द्वारा छेड़छाड़ की गई भगवान के अपने देश से महिलाओं की तस्करी की एक दिल तोड़ने वाली और चौंकाने वाली कहानी है.

फिल्म के सिंपल लेकिन लोगों को हिला कर रख देने वाले इस टीज़र ने एक महिला की कहानी दिखाई है जो नर्स बनने का सपना देखती थी, लेकिन उसे उसके घर से अपहरण कर लिया गया था और अब अदा शर्मा द्वारा निभाई गई आईएसआईएस आतंकवादी के रूप में अफगानिस्तान में जेल में बंद है.

”हाल की एक जांच के अनुसार, 2009 से – केरल और मैंगलोर की लगभग 32,000 हिंदू और ईसाई समुदायों की लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित किया गया है और उनमें से अधिकांश सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य आईएसआईएस और हक्कानी प्रभावशाली क्षेत्रों में हैं. फिल्म इन महिलाओं की इस साजिश और दर्द के पीछे की सच्चाई को दिखाएगी. इन निष्कर्षों को अब विपुल अमृतलाल शाह ‘द केरल स्टोरी’ के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें-लखनऊ के प्रिंस मार्केट में लगी भीषण आग, छात्रों के फंसे होने की सूचना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com