जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर इन दिनों काफी बहस देखने को मिल रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की वजह से सुर्खियों में आए मशहूर फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा देने की बात सामने आ रही है।
सरकार के सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि सरकार उनको पूरी सुरक्षा देगी और इसी के तहत अब उनको सीआरपीएफ के जवान मुहैया कराएंगे और यह सुरक्षा पूरे भारत के लिए है। बीते कुछ दिनों से उनकी फिल्म को जहां एक ओर तारीफ मिल रही है जबकि कुछ लोग इस फिल्म को लेकर विवाद भी पैदा कर रहे हैं। कई लोगों को मानना है कि फिल्म में पूरा सच नहीं दिखाया गया है। इस वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर पूरी फिल्म की टीम है। ऐसे में हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : होली मनाइए धूम से क्योंकि हट गईं सभी पाबंदियां
यह भी पढ़ें : चार हज़ार टन विस्फोटक से उड़ेगा ट्विन टावर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
Film director Vivek Agnihotri has been given 'Y' category security with CRPF cover pan India: Government Sources
(File photo) pic.twitter.com/63l1B0BlMz
— ANI (@ANI) March 18, 2022
इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी और इस मूवी पर सवाल उठाने वाले लोगों पर पीएम मोदी ने निशाना साधाा था । हाल में उन्होंने भाजपा की संसदीय दल की मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सालों से दबाया गया सत्य बाहर आ गया है तो कुछ लोग घबरा गए हैं।
यह भी पढ़ें : इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें बढीं, एक और मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : वकील से रिश्वत वसूलने आया दिल्ली का दरोगा बदा यूं…
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5-6 दिनों से हम देख रहे हैं कि वो लोग घबरा गए हैं और फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसके खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को फिल्म से आपत्ति है तो दूसरी बना लें। लेकिन उसे रोकना कैसी समझदारी है।