जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मेरठ के मवाना स्थित करीमनगर गाँव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की चुनावी सभा में वन विभाग के बावर्दी दरोगा ने मंच पर चढ़कर अचानक माइक थाम लिया. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को खून पीने वाली पार्टी करार देते हुए अपनी खाकी टोपी उतारकर लाल टोपी पहन ली और अपनी नौकरी से इस्तीफे का एलान कर दिया.
अजीत भड़ाना नाम का यह दरोगा बुलंदशहर के वन विभाग में तैनात है. अजीत भड़ाना ने कहा कि वह 35 साल से सरकारी नौकरी कर रहे हैं लेकिन मौजूदा बीजेपी सरकार से बेहद निराश हैं. इनके साथ नौकरी कर पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफ़ा डीएफओ के पास ऑनलाइन भेज दिया है.
चुनावी दौर में इस पार्टी से उस पार्टी में आवाजाही का दौर आम बात है. बहुत से लोग नौकरी छोड़कर चुनाव भी लड़ते रहे हैं लेकिन यह शायद पहला मौका है कि वर्दी पहने हुए कोई दरोगा चुनावी सभा में गया हो और वहीं से उसने नौकरी से इस्तीफे का एलान कर दिया हो.
यह भी पढ़ें : शिवपुर से ओमप्रकाश राजभर को लड़ाएगी मूलनिवास समाज पार्टी
यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे निकला योगी सरकार की ईमानदारी के दावे का दम
यह भी पढ़ें : अब्दुल्ला आज़म ने बताया अपनी जान का खतरा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू