जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में कानून एक बार फिर शर्मिंदा हो गया है, कानून की रक्षा करने वाला ही भक्षक बन जाए तो कोई क्या करें. जहां प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार गुंड़ागर्दी खत्म करने की बात करते है वहीं कानून की रक्षा करने वाले कानून की धज्जिया उड़ा रहे है।
अपने कपड़े उतारकर अपना सीना दिखाओ
बता दे कि यूपी के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आधी रात एक चौकी इंचार्ज ने महिला को फोन कर कहा कि ‘मुझे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करो. अपने कपड़े उतारकर अपना सीना दिखाओ, तुम्हारा केस खत्म कर दूंगा. मुझे तुम चाहिए’. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया और उसे सस्पेंड कर दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
यह घटना बिल्हौर इलाके की है. यहां रहने वाली एक महिला अपने पारिवारिक विवाद के चलते चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह से मिली थी. जब महिला अपना बयान देने पहुंची, तो दरोगा ने उससे कहा कि मैं रात में फोन करूंगा, तब बताना क्या आरोप है. इसके बाद महिला अपने घर वापस लौट आई थी.
ये भी पढ़ें-सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक आज, आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश लाएगी सरकार
दरोगा महेंद्र सिंह ने 26 मार्च को आधी रात में 12 बजकर 3 मिनट पर महिला को फोन किया. दरोगा ने महिला से कहा तुम्हारा केस मैं देख रहा हूं. इसके बाद कहने लगा मैं तुमको वीडियो कॉल कर रहा हूं. कपड़े उतारकर अपना सीना दिखाओ. तुम्हारे सारे केस खत्म कर दूंगा. यह सुनकर महिला दंग रह गई.
दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की. प्रथम दृष्टया महिला के आरोप सही पाए गए. इसके बाद आरोपी दरोगा महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. पूरे मामले की जांच एसीपी से कराई जा रही है. एडीसीपी लखन सिंह यादव का कहना है कि महिला की शिकायत पर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ-साथ महिला की तरफ से दरोगा के खिलाफ FIR भी लिखी गई.
ये भी पढ़ें-अमेरिका के बाद अब यहां भी बैंकिंग संकट की आहट, डूबने की कगार पर ये दिग्गज बैंक