Wednesday - 21 August 2024 - 4:13 PM

भारत बंद का असर इन राज्यों में दिख रहा है ज़्यादा

जुबिली न्यूज डेस्क 

दलितों और आदिवासी संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद किया है. ये एलान अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में किया गया.

देश के कई हिस्सों में इसका असर दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-दिल्ली बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोक दिया.

दानापुर में प्रदर्शनकारियों ने डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) दफ्तर के बाहर सड़क को ब्लॉक कर दिया है. वहीं भीम आर्मी के सदस्यों ने पटना में सड़क को ब्लॉक किया.

झारखंड के रांची में भी भारत बंद का असर

मीडिया के अनुसार, झारखंड के रांची में भी भारत बंद का असर दिखा. यहां निजी बस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. जिसके चलते आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर के अल्बर्ट हॉल से दलित संगठन रैली निकालेगा. इसे देखते हुए आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) को तैनात किया गया है.

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) में राज्य मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने भारत बंद पर कहा, “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी थी, इसके बाद कानून मंत्री ने संसद में इस पर स्पष्टीकरण भी दिया. कैबिनेट ने भी अपनी राय स्पष्ट की है, तो अब कुछ और नहीं बचा है.” समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस बंद का समर्थन किया है.

उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में भारत बंद का असर

उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में भारत बंद का असर दिख रहा है. यहां आगरा में लोगों ने सड़कों पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया है. अंबेडकरनगर में लोगों ने जिला मुख्यालय पर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया है. देवरिया में सपा और बसपा समर्थक भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बस्‍ती में भारत बंद समर्थकों ने घूम-घूमकर शहर की दुकानें बंद कराई हैं.

राजस्थान में भारत बंद से क्या हैं हालात?

राजस्थान के जोधपुर में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है. सुबह से ही कई संगठन सड़कों पर उतर आए. जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण के सारे सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद हैं. कोटा में शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. टोंक में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. यहां बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जयपुर में भी बाजारों में सन्नाटा पसरा है. अलवर में भारत बंद को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com