जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अमृतसर के दरबार साहिब में बेअदबी की कोशिश करते हुए पकड़े गए 22 साल के युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था. मारे गए इस युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पंजाब पुलिस ने उसके फिंगर प्रिंट की बायोमेट्रिक के ज़रिये पड़ताल की कोशिश की ताकि उसकी पहचान हो जाए लेकिन इस प्रक्रिया से उसका आधार कार्ड ट्रेस नहीं हो पाया. पुलिस की फारेंसिक टीम ने भी उसकी पहचान की कोशिश की लेकिन वह भी इसमें नाकाम रही.
पुलिस तो कपूरथला के निजामपुर गुरूद्वारे में मारे गए युवक की पहचान में भी विफल रही लेकिन बिहार की राजधानी पटना की एक महिला ने पंजाब पुलिस को कुछ डाक्यूमेंट्स भेजते हुए यह दावा किया है कि मारे गए युवक का नाम अंकित है और अंकित उसका भाई है.
उधर आईबी ने पंजाब में यह एलर्ट जारी किया है कि अभी बेअदबी की और घटनाएं भी हो सकती हैं. इस एलर्ट के बाद पंजाब के सभी धार्मिक स्थलों की निगरानी के आदेश दिए गए हैं. सभी धार्मिक स्थलों को सीसीटीवी से लैस करने को कहा गया है. एलर्ट में कहा गया है कि देश विरोधी ताकतों के इशारे पर पंजाब के गुरुद्वारे और डेरे हैं.
इसी 18 दिसम्बर को अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर और 19 दिसम्बर को कपूरथला के निजामपुर गुरूद्वारे में घुसे युवकों ने बेअदबी की कोशिश की और इस कोशिश में दोनों युवक मार डाले गए और न उनकी शिनाख्त हो पाई और न ही यह पता लग पाया कि इसके पीछे मकसद क्या था.
यह भी पढ़ें : मम्मी बनने वाली हैं भारती सिंह
यह भी पढ़ें : सिटी स्कैन के दौरान हो गई तीन साल के बच्चे की मौत
यह भी पढ़ें : फर्जी मतदान को रोकने में मददगार बनेगी वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट