जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। एक तरफ तीन तलाक को लेकर देश में बहस हो रही है तो दूसरी तरफ लोग इसका नाजायज उपयोग भी कर रहे है। जहां सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर चुका है साथ ही केंद्र सरकार लोकसभा में तीन तलाक विधेयक भी पास कर चुकी है।
इसके बावजूद तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आया है। यहां शौहर ने अपनी बीवी को इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसे गुल मंजन करने की आदत थी।
ये भी पढ़े: हत्या के आरोप में तीन को 10 वर्ष की कैद
मामला बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी मोहम्मद वैश का सात महीने पहले ही हसीन बानो से निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही वह अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान करता था।
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि पति उससे 3 लाख रुपए और बुलेट गाड़ी की मांग कर रहा था। साथ ही उसे गुल मंजन करने की आदत थी। वह अपने ससुराल में भी मंजन मांगती थी, लेकिन इस बात को लेकर उसका पति उसे वहां मारता- पीटता था।
ये भी पढ़े: सफाई कर्मचारियों की मौत के आंकड़ों पर संशय क्यों
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति की मोबाइल की दुकान है। वह नशे का इन्जेक्शन लगाकर मोबाइल से उसकी गंदी वीडियो बनाता रहता था और इंटरनेट पर डालने की धमकी देता था। पीड़िता ने बताया कि घर में वह जो खाना बनाती थी उसमें नमक और मिर्चा डाल दिया जाता था।
सारा परिवार मिलकर मुझे मारता था। एक दिन तो मिट्टी का तेल डालकर मुझे जलाने की कोशिश की जीने लगी, जिसके बाद घर से भागकर उसने अपने पिता को बुलाया। जिसके बाद पति ने पिता के सामने ही उसे तीन तलाक दे दिया। इसके अलावा जबरन दवा खिलाकर बहन का बच्चा भी गिरवा दिया था।
क्षेत्राधिकारी रामनगर उमाशंकर सिंह ने बताया कि थाने में मसौली की रहने वाली हसीन बानो ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उनके पति मोहम्मद वैश द्वारा उनके घर वालों से दहेज की माँग की गई और दहेज की माँग न पूरी होने की दशा में उन्हें तीन तलाक दे दिया गया।