Friday - 1 November 2024 - 3:33 PM

बीजेपी अध्यक्ष की सभा में लगे होर्डिंग उखाड़ ले गई पब्लिक, बोली- सिलेंडर हो गया महंगा, चूल्हा…

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में नेताओं के खूब दौरे और सभाएं हो रही हैं। जहां कई जगह भारी भीड़ जुट रही हैं तो वहीं कई जगह नेताओं को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा में अजीब हाल देखने को मिला।

जनसभा में नड्डा को सुनने आए लोगों में से कुछ लोगों ने वहां पर लाखों रुपये खर्च कर बनवाए गए होर्डिंग्स को उखाड़ दिए और उसे यह कहकर घर ले जाने लगे कि इसकी लकडयि़ां चूल्हे में जलाने के काम आएंगी, क्योंकि गैस सिलेंडर की कीमतें काफी बढ़ गई हैं।

इस दौरान किसी ने उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं और वे बेखौफ होकर उसको उखाड़ते रहे।

यह भी पढ़ें : भारत में ओमिक्रॉन के मामले 750 के पार, 21 राज्यों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट

यह भी पढ़ें : मालेगांव धमाके का 15वां गवाह भी पलटा, जानिए कोर्ट से क्या कहा?

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या यूपी चुनाव टालने का षड्यंत्र कर रही है बीजेपी?

मालूम हो देश में बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतों में इजाफे को लेकर केंद सरकार को विपक्ष के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि इधर सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी की है, लेकिन वह राहत देने वाला नहीं है।

वहीं इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्षी दलों पर जमकर कटाक्ष किये। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सबका साथ सबका विकास’  के नारे को चरितार्थ किया है।

उन्होंने कहा, “वर्ष 2022 के चुनाव में आपको राम भक्तों पर गोली चलाने वाली सरकार चाहिए या राम मंदिर बनाने वाली सरकार, यह फैसला आपको करना है।”

यह भी पढ़ें : ‘परिवार के लिए करियर कुर्बान करती हैं पत्नियां, कमाई के बाद भी मिले गुजारा भत्ता’

यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, कई और शहर थे निशाने पर

यह भी पढ़ें : Health Index : यूपी फिसड्डी लेकिन इस मामले में केरल से आगे

बीजेपी अध्यक्ष ने ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा मेले को राजकीय मेला घोषित करने और हापुड़ जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से कई पार्टियां सत्ता में आईं लेकिन किसी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की इच्छा शक्ति से ही यह संभव हो सका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com