भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाये और जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट पर 111 रन बनाये है।
अहम जरूरी बात ये हैं कि रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे हैं और तीन रन का योगदान दिया। अगर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने अंतिम 14 पारी में सिर्फ 155 रन ही बनाए हैं। उनका औसत एकदम नीचे जा चुका है।
उनका औसत 11.7 का रह गया है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकले हैं जबकि एक बार ही 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा अब तक संघर्ष कर रहे हैं। कमिंस की शॉट ऑफ लेंथ गेंद के आगे रोहित शर्मा पूरी तरह से असहज नजर आ रहे हैं।
बाउंसर गेंदों पर रोहित शर्मा अपना विकेट दे रहे हैं। उन्होंने चौथे टेस्ट में शॉर्ट ऑफ लेंथ’ (बाउंसर) गेंद को कप्तान रोहित पिक नहीं कर सके और स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठ।
यहां ध्यान देने वाली बात है इसी तरह की ‘शॉर्ट खेलने में रोहित शर्मा माहिर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह का शॉट लगाने में नाकाम रहे हैं।
Indian skipper Rohit Sharma is gone for just three runs! #AUSvIND pic.twitter.com/m1fLiqKLO7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024