अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ का पहला लुक सामने आ गया है। रिलायंस इंटरटेन्मेंट, अनुराग कश्यप, निधि परमार और चॉक एंड चीज फिल्म के सहयोग से बन रही इस फिल्म में तापसी और भूमि बूढ़ी दादी के किरदार में नाराज आएंगी।
Here it is bullseye “साँड़ की आँख” pic.twitter.com/VIFGaywjQx
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 16, 2019
दरअसल ये फिल्म दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म के पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टार बूढ़ी दादी का रोल निभा रही हैं. इसके लिए उनके चेहरे को बूढ़ा दिखाने के लिए मेकअप टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है।
Make way for the dadis 👊🏻
Bringing to you one of my most challenging roles in one of the most inspiring stories…#SaandKiAankh #SaandKiAankhThisDiwali @taapsee @prakashjha27 @ItsVineetSingh @tushar1307 @anuragkashyap72 @RelianceEnt @realshooterdadi @shooterdadi @nidhiparmar pic.twitter.com/wC5NYpQwRq— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 16, 2019
फिल्म ‘सांड की आंख’ के दो पोस्टर रिलीज हुए हैं। पहले पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर घाघरा, कुर्ते में नजर आ रही हैं. पोस्टर में टैगलाइन दी गई है। “तन बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता।
वही दूसरे पोस्टर में लिखा है। 60 साल में 700 मेडल जीते हैं। तापसी ने अपनी फिल्म ‘सांड की आंख’ का पहला पोस्टर लुक शेयर करते हुए लिखा, इस दिवाली पटाके नहीं गोलियां चलेंगी! भूमि पेडनेकर ने लुक शेयर करते हुए लिखा, “ये रोल अब तक का सबसे मुश्किल और प्रेरणा देने वाले किरदारों में से एक है। ”
फिल्म के पोस्टर को देख लग रहा हैं कि अभिनेत्रियों ने किरदार के मुताबिक खुद को ढालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पोस्टर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी कम उम्र की अभिनेत्रियां दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला शार्पशूटर की भूमिका में फिट बैठ रही हैं।
रेलवे टिकट पर मोदी की तस्वीर छापने पर 4 अफसर संस्पेंड
फिल्म ‘सांड की आंख’ में भूमि और तापसी के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी अहम रोल में हैं। फिल्म को निधि परमार और अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं। पोस्टर से साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है। ये फिल्म इस दीवाली पर रिलीज हो रही है।