जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से बड़ी दर्दभरी खबर सामने आई है. गंगा नदी के मातिनपुर घाट पर नहाने गए सात लोग अचानक से गहरे पानी में चले गए और डूब गए. डूबते लोगों को बचाने के लिए तत्काल मछुआरे पहुंचे और तीन लोगों को नदी से बाहर निकाल लाये जबकि चार लोगों की मौत हो गई. इनके शव गोताखोरों ने बाहर निकाले और प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
फतेहपुर में हुए इस बड़े हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुए सभी पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान किया है.
बताया जाता है कि मातिनपुर गाँव में हुए हादसे में जान गंवाने वाले सोमवार को अमीरे की बेटी शीबा की शादी में शामिल होने के लिए गाँव में आये थे. शादी में जमा हुए मेहमान गंगा में नहाने चले गए और अचानक से यह हादसा हो गया.
इस हादसे के बाद शादी के घर से रोने की आवाजें बुलंद हो गई हैं. पूरण गाँव ग़मगीन हो गया है. फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि इस हादसे में फैज़ान (20 साल), मुहम्मद सैफ (20 साल), जमन (18 साल), सूफिया (13 साल) की डूबने से मौत हो गई है. तीन लोगों को मछुआरों ने बचा लिया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.