Friday - 25 October 2024 - 8:17 PM

मास्क नहीं लगाया तो गार्ड ने गोली मार दी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के गार्ड ने मास्क न लगाने पर एक ग्राहक को ऐसी सज़ा दी कि जिसने भी सुना या देखा वह दहलकर रह गया. गार्ड को अपने किये पर कोई पछतावा भी नहीं है.

बरेली के स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एक ग्राहक बगैर मास्क लगाकर पहुंचा तो गार्ड ने उसे इंट्री नहीं दी. वह मास्क लगाकर दोबारा बैंक आया और पासबुक में इंट्री कराने की बात कही. इस पर गार्ड ने कहा कि पासबुक पर इंट्री करानी है तो लंच के बाद आना. इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. नाराज़ गार्ड ने उस पर गोली चला दी. गोली ग्राहक के पैर में लगी लेकिन गोली चलते ही बैंक में भगदड़ मच गई.

रेलवे में कार्यरत इस ग्राहक राजेश के पाँव में गोली लगने से वहां की हड्डी टूट गई. राजेश के पाँव से खून बहता रहा लेकिन न तो किसी ने पुलिस को सूचना दी और न ही उसके घर वालों को ही खबर दी. इत्तफाक से उसी समय राजेश की बेटी ने फोन किया तो उसने बताया कि बैंक के गार्ड ने उसे गोली मार दी है. वह बैंक में पड़ा है और उठ नहीं पा रहा है.

परिवार के लोग सूचना पाकर बैंक पहुंचे तो उन्होंने पुलिस और रेल कर्मियों को सूचना दी. सूचना पाकर बड़ी संख्या में रेलकर्मी बैंक पहुँच गए.

रेलकर्मियों ने जब गार्ड का जवाब तलब किया तो गार्ड बोला कि उसे इसके पैर पर नहीं बल्कि सीने पर गोली मारनी चाहिए थी. पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. राजेश को बरेली के जिला अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उसका आपरेशन चल रहा है.

यह भी पढ़ें : इन अहम प्रस्तावों पर लगाई योगी कैबिनेट ने मोहर

यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर तैयारी है ट्रैक्टर रैली की

यह भी पढ़ें : योगी ने किसे मान लिया चाणक्य ?

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : राम नाम पर लूट है लिखापढ़ी में लूट

बरेली के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रेलकर्मी को गोली मारे जाने के बाद किसी ने घायल का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com