जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शरारती व्यक्ति ने एक युवती की फोटो का दुरुपयोग करते हुए उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इस फोटो पर कई लोगों ने अभद्र कमेंट भी किए, जिनमें से कुछ इतनी गंदी बातें थीं कि वे दूल्हे तक पहुंच गईं। जब दूल्हे ने यह पोस्ट देखी, तो वह गुस्से में आ गया और उसने दुल्हन को फोन करके कहा कि अब इस शादी को रद्द किया जाता है। इसके बाद युवती के भाई ने पुलिस से शिकायत की, और मामले में जांच शुरू कर दी गई।
यह घटना लखनऊ के महानगर इलाके में हुई। युवती के भाई ने बताया कि, उनकी बहन की फोटो को इंस्टाग्राम पर ‘Jai Bheem’ नामक आईडी से वायरल किया गया था। फोटो पर आपत्तिजनक बातें लिखी गईं और कई लोगों ने उस पर भद्दे कमेंट किए। इसका खामियाजा युवती की शादी को भुगतना पड़ा और उसकी शादी टूट गई। इस घटना से युवती के परिवार को भारी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा और समाज में उनकी बदनामी भी हुई।
ये भी पढ़ें-विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स को लेकर तमन्ना भाटिया ने क्या कहा?
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने साइबर सेल से मामले की जांच शुरू की और आरोपी फैज खान के बारे में जानकारी प्राप्त की। हालांकि, आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।