Saturday - 26 October 2024 - 11:52 AM

गर्भ में पल रहे सात शिशुओं को बचाने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला

जुबिली न्यूज डेस्क

अफ्रीकी देश माली की एक महिला और उसके गर्भ में पल रहे सात बच्चे चर्चा में हैं। इन सात शिशुओं और मां को बचाने के लिए गरीब देश माली की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल माली की सरकार ने सात बच्चों को अपने गर्भ में पाल रही महिला को खास देखभाल और मेडिकल मदद मुहैया कराने के मकसद से उसे मोरक्को भेजने की व्यवस्था की है।

माली से पहले मिस्र की एक महिला ने 2008 में दिया था एक साथ इन सात बच्चों को जन्म.

माली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस 25 वर्षीया महिला की सेहत की बेहतर देखभाल के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई महिला सात शिशुओं वाली अपनी गर्भावस्था का टर्म पूरा कर पाए। माली की यह महिला बीते दो सप्ताह राजधानी बामाको के अस्पताल में बिता चुकी है। अब उसे बेहतर देखभाल के लिए माली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मोरक्को भेजने का फैसला लिया है।

माली के डॉक्टरों की सलाह पर ही सरकार उसे मोरक्को भेज रही है। मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि “इस असाधारण गर्भावस्था की बेहतर मेडिकल मॉनीटरिंग के लिए” ऐसा कदम उठाया जा रहा है।

सालेह क्षेत्र के गरीब और संकट-ग्रस्त देश माली के स्थानीय मीडिया में खबरें हैं कि महिला उत्तर में स्थित टिंबकटू शहर की रहने वाली है और उसे सरकारी खर्चे पर मोरक्को भेजा जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक माली के अंतरिम राष्ट्रपति बाह एनडॉ ने इसके खर्च में निजी रूप से कुछ धन दिया है।

ये भी पढ़े :  बंगाल चुनाव: कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद भाजपा को बदलना पड़ा उम्मीदवार

ये भी पढ़े : मास्क न लगाने के सवाल पर विधायक ने क्या कहा? देखें वीडियो

1997 में इस अमेरिकी महिला ने एक साथ सात बच्चों को जन्म दिया था. Photo Credits: Instagram/ McCaugheys

मंत्रालय ने अपने बयान में लिखा है, “हर कोई समझ सकता है कि इस महिला की डिलीवरी के बाद भी सात शिशुओं की देखभाल करना उसके लिए एक दूसरी चुनौती होगी।” साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि उस चुनौती का सामना “मददगार माली के लोग हमेशा की तरह बेशक मिल कर करेंगे।”

ये भी पढ़े :  बंगाल में ऑडियो वार : अब मुकुल राय का ऑडियो वायरल 

ये भी पढ़े :ममता ने क्यों कहा- मैं हूं रॉयल बंगाल टाइगर

मालूम हो इसके पहले साल 1997 में एक अमेरिकी महिला ने एक साथ सात बच्चों को जन्म दिया था। इसके अलावा, सन 1998 में भी सऊदी अरब की एक 40 वर्षीय महिला के भी सात बच्चे पैदा हुए। आखिरी बार सन 2008 में मिस्र की एक 27 वर्षीया महिला ने एक साथ 7 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया था।

ये भी पढ़े : हाथी के दांतों की तरह का सरकारी व्यवहार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com